बाबर आजम ने दूसरे टेस्ट में रचा इतिहास, टूटा रोहित-कोहली का रिकॉर्ड, ऋषभ पन्त-गौतम गंभीर छूटे पीछे
श्रीलंका ने 2 मैचों की सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान (SL vs PAK) को 246 रन से शिकस्त दी. मुकाबले में श्रीलंका की तरफ से जयसूर्या ने दूसरी पारी में 5 जबकि रमेश मेंडिस से 4 विकेट चटकाए. पाकिस्तान की टीम ने 176 रन से आगे खेलते हुए पांचवें और आखिरी दिन महज 85 रन जोड़ने के बाद 261 रन सिमट गयी.
सीरीज के दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 378 रन बनाए थे. वहीँ श्रीलंकाई टीम ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 360 रन बनाकर घोषित की थी. श्रीलंका की पहली पारी के जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 231 रन पर सिमट गई थी. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान के सामने जीत के लिए चौथी पारी में रिकॉर्ड 508 रन का लक्ष्य मिला.
दूसरी पारी में पाक टीम की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. वहीं इमाम उल हक 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे. श्रीलंका के स्पिनर प्रबध जयसूर्या को मैन ऑफ सीरीज चुना गया. जयसूर्या ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 17 विकेट हासिल किये.
पाक की तरफ से बाबर आजम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. वहीं दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतकीय पारी खेलने वाले श्रीलंकाई धुरंधर धनंजय डिसिल्वा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. बाबर आजम ने मैच के दौरान एक लगातार सातवीं पारी में 6वीं बार 50 प्लस का स्कोर बनाकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया.
पाक कप्तान ने ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP, 2021-2023 में 100 चौके पुरे किये. बाबर आजम ऐसा करने वाले एकलौते पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं. बाबर आजम के ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP, 2021-2023 में अब 101 चौके हो गये हैं.
वहीं अब्दुल्लाह ने ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP, 2021-2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पंत 720 रन को पीछे छोड़ा.इनाम उल हक़ ने ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP, 2021-2023 में सर्वाधिक रन के मामले में रोहित शर्मा (458 रन) को पीछे कर दिया है.
Babar Azam has taken 2022 by storm across all formats 🌪️
🏟️ 14 Innings
🏏 1087 Runs
💯 5 Centuries
💫 6 Fifties
💎 83.61 Average pic.twitter.com/gFxsCeUgIH— Sport360° (@Sport360) July 21, 2022
डिसिल्वा इस मामले में कोहली (527 रन) से आगे निकल गये हैं. 23वीं फिफ्टी जड़ बाबर आजम ने गंभीर (22 फिफ्टी) को पीछे छोड़ा. श्रीलंका बनाम पाक सीरीज में दूसरे नंबर पर रमेश मेंडिस रहे जिन्होंने 12 विकेट अपने नाम किए.