CRICKET

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर रचा इतिहास, भारत को पीछे छोड़ा, 10 विकेट लेकर तेजुल बने हीरो

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को दो टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में 150 रन से हरा दिया. यह बांग्लादेश के टेस्ट इतिहास में घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली जीत है. सिलहट में शनिवार को न्यूजीलैंड ने 113/7 के स्कोर के आगे खेलना शुरू किया. टीम 181 रन पर ऑलआउट हो गई और बांग्लादेश पिछले 24 महीने में दूसरी बार न्यूजीलैंड से टेस्ट मुकाबला जीतने में सफल हुआ. इससे पहले आखिरी बार बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को पिछले साल के शुरुआत में उसके घर में 8 विकेट से हराया था. न्यूजीलैंड में खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी.

WTC रैंकिंग में बांग्लादेश का जलवा

बांग्लादेश ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शनिवार, 2 दिसंबर को न्यूजीलैंड को 150 रन से हरा दिया. इसके साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 की रैंकिंग (WTC Ranking) में बदलाव हुआ. बांग्लादेश इस जीत से रैंकिंग में भारत से आगे निकल गया. पाकिस्तान नंबर-1 पर काबिज है. न्यूजीलैंड समेत 3 टीमें हैं जिनका खाता अभी तक नहीं खुला है. साउथ अफ्रीका इस डब्ल्यूटीसी साइकल में अभी तक एक भी मैच नहीं खेली है.

पाकिस्तान इस डब्ल्यूटीसी साइकल में अभी तक 1 सीरीज खेला है. 2 मैच जीतकर 24 प्वाइंट्स और 100 पर्सेंट के साथ शीर्ष पर है. बांग्लादेश पहली सीरीज खेल रहा है. 1 मैच जीता है और 12 प्वांइट्स और 100 पर्सेंट के साथ दूसरे नंबर पर है. भारतीय टीम 1 सीरीज खेली है. 1 मैच जीती है और 1 मैच ड्रॉ रहा है. 16 प्वाइंट्स और 66.67 पर्सेंट के साथ तीसरे नंबर पर है. भारत दोनों बार फाइनल खेला है, लेकिन टेस्ट मेस उठाने से वंचित रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *