CRICKET

फाइनल में पृथ्वी शॉ ने 101 गेंद खेल मचाई तबाही, सूर्या व सरफराज ने कटाई नाक, पुजारा ने क्रीज पर डाला लंगर

West Zone vs South Zone, Final:Duleep Trophy 2023: डोमेस्टिक क्रिकेट के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2023) का खिताबी मुकाबला वेस्ट जोन और साउथ जोन की टीमों के बीच M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru में खेला जा रहा है। मैच का आयोजन बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में हो रहा है।

Duleep Trophy 2023

इस खिताबी मुकाबले में वेस्ट जोन ने टॉस (West Zone won the toss and opt to bowl) जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लियाहैं। पहले खेलते हुए साउथ जोन की टीम 213 रन पर सिमट गयी| साउथ जोन की तरफ से हनुमा विहारी ने सबसे अधिक 63 रन बनाये| Duleep Trophy 2023 के फाइनल में पहले खेलते हुए South Zone की शुरुआत खराब रही और टीम ने 15 के स्कोर पर पहला विकेट समर्थ के रूप में गंवा दिया|

सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 28 रन और तिलक वर्मा ने 40 रन बनाकर साउथ जोन की पारी को संभाला| मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपनी 85 गेंदों की पारी में 05 चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया| वहीं टीम के कप्तान हनुमा विहारी ने 130 गेंद पर 09 चौके जड़ते हुए 63 रन की पारी खेली|

रिकी भुई 9 और सचिन बेबी 7 रन बनाकर आउट हो गये| साईं किशोर 05 रन बनाकर आउट हुए| वहीं सुंदर 09 रन बनाकर नाबाद हैं| वाशिंगटन सुंदर ने आखिर में 22 रन का योगदान दिया| वेस्ट जोन की तरफ से Arzan Nagwaswalla, डी जडेजा और Chintan Gaja औए शम्स मुलानी ने दो-दो विकेट हासिल किये|

इस तरह से दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2023) के फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए साउथ जोन की टीम पहली पारी में 213 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में वेस्ट जोन ने शानदार शुरुआत की है। वेस्ट जोन की तरफ से ओपनिंग करने उतरे पृथ्वी शॉ ने अर्धशतक ठोका जबकि हार्दिक देशाई ने 21 रन बनाए।

Duleep Trophy 2023 फाइनल में चमके पृथ्वी शॉ

पृथ्वी ने अपनी पारी में 101 गेंद खेलते हुए 09 चौके जड़े। वहीं सरफराज खान और सूर्य फ्लॉप रहे| SKY ने 08 रन जबकि सरफराज ने 0 रन बनाये| टीम ने 5 विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *