पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ तीसरा और निर्णायक मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 280 रन बनाए.
पाकिस्तान की खराब शुरूआत, बाबर रहे फेल
पाकिस्तान की शुरूआत काफी खराब रही. सलामी बल्लेबाज शान मसूद बिना कोई रन बनाए दूसरे ओवर में लॉकी फॉर्ग्यूसन की गेंद पर विकेट दे बैठे. इसके बाद बल्लेबाजी करे आए कप्तान बाबर आज़म 13 गेंदों पर केवल 4 रन बनाकर ब्रेसवेल की गेंद पर स्टम्प आउट हो गए. पाकिस्तान ने 7 ओवर में 21 रन पर अपना दूसरा विकेट गवां दिया.
फ़खर ज़मान ने जड़ा शतक, रिज़वान भी चले
इसके बाद बल्लेबाज करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान और फखर जमान ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनो ने तीसरे विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी की. रिज़वान सोढ़ी की गेंद पर बोल्ड हुए. आउट होने से पहले उन्होने 74 गेंदों पर 77 रन बनाए. जिसमें उन्होने 6 चौके जड़े. वहीं दूसरी तरफ फखर जमान ने 122 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होने 10 चौके और एक छक्का लगाया.
सलमान ने 45 रन बनाए, साउदी ने तीन विकेट लिए
इसके बाद कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज टिक कर बैटिंग नहीं कर सका. आगा सलमान ने 43 गेंदों पर 45 रन बनाए. हारिस सोहेल ने 22 रन बनाए. नवाज़ (8), ओसामा मीर (6), वसीम (7) रन बनाकर आउठ हुए.
न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने तीन विकेट लिए. इसके अलावा लॉकी फॉर्ग्यूसन ने दो विकेट हासिल किए. एक-एक विकेट मिशेल ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी को मिला.
https://twitter.com/grassrootscric/status/1613875398932299777




