पैसे और शौहरत का नहीं है घमंड, ये 10 तस्वीरें साबित करती हैं कि हाशिम अमला जमीन से जुड़े महान इंसान हैं
हाशिम अमला की गिनती दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में होती है. साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ अपने उत्तम व्यहवार के लिए भी जाने गए. अमला के नाम वनडे में सबसे तेज दो, तीन, चार, पांच, छह, सात और आठ हजार रन बनाने का रिकॉर्ड हैं.
अमला की निजि जिंदगी कभी भी लाइम लाइट का हिस्सा नहीं रही. वह मजहबी कामों में ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं. हांलकी उन्हे मज़हबी होने की वजह से परेशानी का सामना भी करना पड़ा है. आज हम उनकी कुछ तस्वीरों के जरिये बताएंगे कि अमला एक अच्छे क्रिकेटर ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं.
1. अपने बेटे के साथ हाशिम अमला. अमला का परिवार लाइम लाइट से दूर रहता है.
2. हाशिम अमला की जोजा सुमैय्या अमला. अमला वाइफ किसी भी तरह की दिखावे की जिंदगी से दूर रहती हैं.
3. अमला का खाना पीना बेहद सिंपल हैं. वह मैदान ज्यादतर फलों का ही सेवन करते हैं.
4. हाशिंम अमला की उस वक्त की तस्वीर जब वह अंडर 19 के कप्तान थे. क्रिकेट के शुरूआती दिनों में अमला को अपनी जर्सी पर श’राब का लोगो न लगाने की वजह से 300 डॉलर का जुर्मा’ना देना पड़ा था.
5. हाशिम अमला मैदान पर हमेशा बैठकर ही पानी पीते हैं.
6. वह सिर्फ खुद ही बैठकर पानी नहीं पीते बल्कि साथी खिलाड़ियों को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं.
7. अमला ने कभी भी अपनी जर्सी पर साउथ अफ्रीकी टीम की स्पांसर कंपनी कैस्टल का लोगो अपनी जर्सी पर नहीं लगाया. इसके पीछे वजह है क्योंकि कैस्टल एक शराब क्पनी हैं और इस्ला’म धर्म में शरा’ब बै’न है.
8. क्रिकेट के बाद अमला मस्जिद और मजलिसों में समय गुजारते हैं.
9. खाली समय में अमला कुरान शरीफ पढते हैं.
10. हाशिम अमला एक धार्मिक व्यक्ति हैं. लेकिन वह दूसरे धर्मों का भी सम्मान करते हैं. ये तस्वीर 2006 की है जब अमला भारत दौरे पर आए थे.