पाक बॉलर फहीम अशरफ की धुआंधार बल्लेबाजी से कांपा AUS, गुप्टिल ने 6 गेंद पर कूटे 26 रन, 7 छक्के जड़ हार्पर ने…
बिग बैश लीग में 7 जनवरी को टूर्नामेंट के 32वें मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. होबार्ट हरिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162/8 का स्कोर बनाया, जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स ने 164/4 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की.
पहले खेलने उतरी Hobart Hurricanes की तरफ से ज्वेल ने 28 रन, वेड ने 20 रन और Ben McDermott ने 28 रन बनाये. पाक के तेज गेंदबाज फहीम अशरफ ने 17 गेंद पर 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 152 की स्ट्राइक से 26 रन कूट दिए. जवाब में मेलबर्न की टीम ने लक्ष्य अर्जित कर जीत दर्ज की.
कीवी बल्लेबाज गुप्टिल ने मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलते हुए 19 गेंद में 36 रन कूट डाले और अपनी टीम को एक तेज शुरुआत दिलाई. गुप्टिल ने होबार्ट हरिकेंस टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 5 चौके लगाए. होबार्ट हरिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162 रन बनाए हैं.
मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 163 रनों के लक्ष्य का पीछा कर 19वें ओवर में जीत दर्ज की. मेलबर्न की तरफ से सैम हार्पर ने 7 छक्के जड़ते हुए 89 रन कूटे. वहीं वेल्स ने 22 रन का योगदान दिया.
वहीं 33वें मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171/9 का स्कोर बनाया. जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स ने 173/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया.