CRICKET

पाकिस्तान ने चली चिट्ठी की चाल, कीवी टीम ने टेके घुटने, अफ्रीका को हुआ फायदा, AFG का टूटा सुंदर सपना

New Zealand vs Pakistan, 35th Match: चेन्नई में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के 35वें मैच में न्यूजीलैंड को हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली है। वहीं न्यूजीलैंड की पहले चार मैच लगातार जीतने के बाद यह लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी। इस मैच (New Zealand vs Pakistan, 35th Match) में न्यूजीलैंड की टीम 401 रन बनाकर भी हार गई। मैच में बारिश ने खलल डाली उसके बाद पाक टीम को 41 ओवर में 342 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। इसके बाद फिर बारिश ने खलल डाली| जब दूसरी बार बारिश ने मैच को बाधित किया तब पाकिस्तान का स्कोर 25.3 ओवर में 1 विकेट पर 200 रन था। पाकिस्तान की टीम DLS के स्कोर से 21 रन आगे होने की वजह से विजयी घोषित की गयी।

फखर जमां बने पाकिस्तान की जीत के हीरो

हालांकि, पाकिस्तान को जीत DLS मेथड में द्वारा मिली| हालांकि पाकिस्तान टीम को यहां तक पहुँचाने का कार्य फखर जमां ने किया। सलामी बल्लेबाज फखर ने 63 गेंदों पर रिकॉर्ड शतक लगाया और अंत तक नाबाद रहे| फखर जमान 81 गेंदों पर 126 रन बनाए। Fakhar Zaman ने इस पारी में 8 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के लगाए। कप्तान बाबर आजम भी 63 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौके जड़ते हुए 66 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद दूसरे विकेट के लिए शानदार 194 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई। ड्रेसिंग रूम से लगातार पर्ची पर DLS का हिसाब लगाकर दोनों के पास भेजा जा रहा था|

न्यूजीलैंड ने खड़ा किया विशाल स्कोर

Imageमैच में पहले खेलते हुए कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने 94 गेंदों पर 108 रन बनाए| रचिन ने अपना वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा शतक लगाया। वहीं केन विलियम्सन ने 79 गेंदों पर शानदार 95 रन बनाए। दोनों की इन शानदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में पहली बार 400 का आंकड़ा छुआ और अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *