पाकिस्तान ने एशिया कप में भारत को रौंदा, निदा ड़ार-संधू का धमाल, पॉइंट टेबल में उलटफेर, ये बनी प्लेयर ऑफ़ द मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच विमेंस एशिया कप 2022 का 13वां मैच (India Women vs Pakistan Women, 13th Match) सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेला गया.
एशिया कप के 13वें मैच (India Women vs Pakistan Women, 13th Match) में पाकिस्तान ने भारत की महिला टीम को 13 रन से पराजित किया. 138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम महज 124 रन पर सिमट गयी. भारत की तरफ से ऋचा घोष ने सबसे अधिक 26 रन (13 गेंद, 3 छक्के) बनाये.
इसके अलावा मेघना ने 15 रन, स्मृति ने 17 रन, हेमलता ने 20 रन दीप्ति शर्मा ने 16 रन, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 12 रन का योगदान दिया. पाक की तरफ से नसरा संधू ने 3 विकेट, निदा और सदिया ने 2-2 विकेट अर्जित किये.
India Women vs Pakistan Women, 13th Match में पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पाकिस्तान की महिला टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 137 रन बनाए. India Women vs Pakistan Women, 13th Match में भारत के सामने अब जीत के लिए 138 रन का लक्ष्य रखा.
India Women vs Pakistan Women, 13th Match में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ पावरप्ले का 6 ओवर का खेल भारत के नाम रहा. पाक की शुरुआत बेहद खराब रही. पॉवर प्ले के दौरान पाकिस्तान की महिला टीम ने तीन विकेट खोकर महज 33 रन बोर्ड पर लगाए.
भारत के लिए पूजा वस्त्रकर ने पहला विकेट हासिल किया. इसके बाद छठे ओवर में दीप्ति शर्मा ने पाकिस्तान को दो झटके दिए. इसके बाद कप्तान बिस्माह मारूफ का साथ देते हुए निदा डार देने आई. बिस्माह और निदा ने पाकिस्तान की पारी को संभाला. दोनों ने 15वें ओवर में पाक का स्कोर 100 का आंकड़ा पार किया.
हालांकि, जल्द ही भारत को चौथा विकेट रेणुका ने दिलाया. रेणुका ने खतरनाक दिख रहीं बिस्माह मारूफ को आउट किया. भारत को जल्द ही पांचवीं सफलता भी मिल गयी. पूजा वस्त्रकर ने आलिया रियाज को पवेलियन की राह दिखाई. छठा विकेट आखिरी ओवर में गिरा.
पाकिस्तान के लिए निदा डार ने अर्धशतकीय पारी खेली. निदा ने 37 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्का जड़ते हुए नाबाद 56 रन ठोके. दीप्ति शर्मा ने भारत के लिए 3 विकेट हासिल किये. वहीं पूजा ने 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. भारतीय टीम लगातार तीन मैच इस टूर्नामेंट में जीत चुकी है.
निदा डार ने भारत के खिलाफ महज 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वो एशिया कप इतिहास में सबसे तेजी से अर्धशतक जड़ने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं.
Highest individual score for Pakistan Women against India in T20Is:
𝟱𝟲* (𝟯𝟳) – 𝗡𝗶𝗱𝗮 𝗗𝗮𝗿 (𝗧𝗼𝗱𝗮𝘆)
53 (49) – Bismah Maroof (2018)
52 (35) – Nida Dar (2018)#WomensAsiaCup2022 #INDvPAK pic.twitter.com/lOesWy1yN1— Grassroots Cricket (@grassrootscric) October 7, 2022
भारत की प्लेइंग XI: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना, सब्भिनेनी मेघना, जेमिमा रोड्रिग्स, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: बिस्माह मरूफ (कप्तान), निदा डार, आयशा नसीम, मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, ऐमान अनवर, सादिया इकबाल, तुबा हसन, नशरा संधू.