परियों से भी ज्यादा खूबसूरत है वेस्टइंडीज के क्रिकेटर्स की पत्नियां, तस्वीरों में हुस्न देख हो जाएंगे फ़िदा
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अपने शानदार खेल की वजह से पूरे दुनिया में जाने जाते है। यह खिलाड़ी प्रत्येक देश की लीग में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आते हैं। इतना ही नहीं वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शानदार खेल के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। आज हम वेस्टइंडीज के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनकी पत्नियां बेहद खूबसूरत हैं।
5. का,र्लोस ब्रे,थवेट
का,र्लोस ब्रे,थवेट वेस्टइंडीज के शानदार ऑलराउंडर खिलाडियों में से एक हैं। इन्होंने लगातार चार छक्के लगाकर वेस्टइंडीज का T20 विश्व कप जिताया था। जितनी खूबसूरती का,र्लोस ब्रे,थवेट के खेल में हैं उतनी ही खूबसूरत इनकी पत्नी भी है। ब्रे,थवेट की पत्नी का नाम जेसिका फेलिक्स है और फेलिक्स देखने में बेहद खूबसूरत लगती है।
4. क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के ओपनर क्रिस गेल को यू,निवर्सल बॉ,स के नाम से भी जाना जाता है। क्रिस गेल की पत्नी भी बेहद खूबसूरत हैं और क्रिस गेल की पत्नी का नाम नताशा बैरिज है। गेल और नताशा ने साल 2009 में शादी रचाई थी गेल की पत्नी नताशा दिखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक हैं।
3. कीरोन पोलार्ड
वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं। इस तूफानी बल्लेबाज की पत्नी बेहद खूबसूरत हैं। कीरोन पोलार्ड की पत्नी को जे,ना अली के नाम से जाना जाता है। पोलार्ड की पत्नी देखने में बेहद खूबसूरत लगती है।
2. डेरेन सैमी
1. आंद्रे रसेल
वेस्टइंडीज के शानदार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल आईपीएल में सबसे शानदार बल्लेबाजी करते हैं। आंद्रे रसेल चौके कम और छक्के ज्यादा लगाते हैं। इनके खेल को बेहद पसंद किया जाता है। आंद्रे रसेल की पत्नी का नाम जे,सिम लो,रा है और जे,सिम लो,रा अपनी खूबसूरती के लिए काफी फैमस हैं सोशल मीडिया पर कई बार इनकी तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं।