CRICKET

पठान व लुकमान का धमाल, बड़ौदा ने रिकॉर्ड 167 रन से जीता ODI, 66444.. अजिंक्य रहाणे ने BEN के जबड़े से छीनी जीत

विजय हजारे ट्रॉफी में Vijay Hazare Trophy 2022-23 की शुरुआत शुक्रवार से हुई. विजय हजारे ट्रॉफी में Vijay Hazare Trophy 2022-23 के पहले दिन ग्रुप स्टेज में कुल मिलाकर 18 मैच खेले गए. इसमें ग्रुप ए के चार, ग्रुप बी के चार, ग्रुप सी के चार, ग्रुप डी के तीन और ग्रुप ई के तीन मैच खेले गए. विजय हजारे ट्रॉफी में Vijay Hazare Trophy 2022-23 के पहले दिन कई दिग्गजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया.

Baroda vs Nagaland, Round 1, Elite Group D

Baroda vs Nagaland, Round 1, Elite Group D मैच में बड़ौदा ने नागालैंड को 167 रन हराया. मैच में बाबाशफी पठान ने 13 रन देकर 2 विकेट जबकि लुकमान मेरिवाला ने 10 रन देकर दो विकेट लिए. बड़ौदा के अतीत शेठ ने 87 रन की बेहतरीन पारी खेली, वहीं नागालैंड के आकाश सिंह ने 5 विकेट लिए. मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और बंगाल को 31.3 ओवर में 121 रन पर आउट कर दिया.

मैच में बंगाल के लिए मनोज तिवारी ने 64 गेंद में 47 रन बनाये लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. जवाब में मुंबई के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 72 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए. मुंबई ने 30.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. पृथ्वी शॉ ( 26) और यशस्वी जायसवाल (10) का योगदान दिया.

Delhi vs Vidarbha, Round 1, Elite Group B

Delhi vs Vidarbha, Round 1, Elite Group B मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ की टीम 207 रन पर सिमट गयी. विदर्भ की तरफ से एस शतीश ने सबसे अधिक रन बनाये. दिल्ली की तरफ से इशांत शर्मा और प्रदीप सांगवान ने तीन-तीन विकेट लिए. Delhi vs Vidarbha, Round 1, Elite Group B मैच में लक्ष्य का पीछा कर

ते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब रही. दिल्ली की तरफ से ललित यादव (नाबाद 56 रन)ने अर्धशतक लगाया और शिखर धवन ने 47 रन बनाये.दिल्ली की टीम ने 45 वें ओवर में लक्ष्य (208 (5 wkts, 44.5 Ov) हासिल कर लिया.

Jammu and Kashmir vs Madhya Pradesh, Round 1, Elite Group D

Jammu and Kashmir vs Madhya Pradesh, Round 1, Elite Group D मैच में जम्मू एवं कश्मीर ने मध्य प्रदेश को 2 विकेट से हराया. कड़े मुकाबले में जम्मू-कश्मीर ने एक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए एमपी को 2 विकेट से हराया. एमपी ने जम्मू-कश्मीर की अपेक्षाकृत कम अनुभवी और चर्चित टीम के खिलाफ 50 ओवरों में 9 विकेट पर 342 रनों का दमदार स्कोर खड़ा किया.

यश दुबे ने 121 रन जबकि अभिषेक भंडारी (74) और रजत पाटीदार (62) ने भी अहम योगदान दिया. कश्मीर के लिए ओपनर विवरांत शर्मा (69) और तीसरे नंबर के बल्लेबाज हेनान नजीर (68) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. अब्दुल समद ने 7 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 66 रन बनाये. वहीँ आखिर आबिद मुश्ताक के 19 गेंदों में 42 रन ठोके. मैच में जम्मू कश्मीर की टीम ने 49.2 ओवर में आठ विकेट पर 346 रन बनाकर जीत दर्ज की.

Ashar Hayat

Ashar Hayat is our content writer. her areas of interest are Sports and Education.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *