CRICKET

पठान भाइयों की संन्यास से वापसी, जिम्बाब्वे के लिए खेलेंगे क्रिकेट, एक दूसरे के बनेगे जानी दुश्मन

Zim Afro T10 League: जिम्बाब्वे-एफ्रो टी10 लीग के पहले सीजन में क्रिकेट जगत के कई रिटायर खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे. टीम इंडिया के कई प्रमुख पूर्व धुरंधर Zim Afro T10 League में खेलते हुए नजर आयेंगे. Zim Afro T10 League में संन्यास ले चुके रॉबिन उथप्पा, इरफान पठान और एस श्रीसंत समेत 6 भारतीय क्रिकेटर्स भी हिस्सा लेने जा रहे हैं. इसी लिस्ट में भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी भी शामिल हैं.

भारतीय खिलाड़ियों में पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल और यूसुफ पठान के नामा भी शामिल हैं. लीग के उद्घाटन संस्करण की शुरुआत 20 जुलाई से होगी और फाइनल 29 जुलाई को खेला जायेगा. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में खेले जाने हैं. साल 2017 में अबुधाबी टी10 लीग के बाद यह सबसे हाई-प्रोफाइल टी10 लीग में से एक होने जा रही है. साल 2017 के बाद से कतर टी10 लीग और यूरोपीय क्रिकेट लीग समेत 10-10 ओवर वाली कई लीग सामने आ चुकी हैं.

जिम्बाब्वे-एफ्रो टी10 लीग टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं. लीग की टीमें हरारे हरिकेंस, जोहानिसबर्ग बफेलोज, डरबन कलंदर्स, बुलावायो ब्रेव्स और केप टाउन सैम्प आर्मी हैं. गौरतलब है कि हर टीम में कम से कम 16 खिलाड़ियों शामिल किये जाएंगे. इनमें से 6 जिम्बाब्वे से होंगे. वहीं लीग की प्रत्येक टीम विदेशी क्रिकेटर्स के साथ करार कर सकती है.

हरारे हरिकेन्स की तरफ से खेलेंगे इरफ़ान पठान

टीम इंडिया के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पठान हरारे हरिकेन्स की तरफ से लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. पूर्व गेंदबाज इरफान के पूरे करियर की बात करे तो उन्होंने भारत के लिए 120 वनडे और 24 टी20 मैच खेले. इस दौरान इरफ़ान ने क्रमश: 173 और 28 विकेट झटके. वनडे में उन्होंने 5 बार 5 विकेट लेने का करनामा किया है. टेस्ट के पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले पठान एकमात्र गेंदबाज हैं.

ज़िम अफ़्रो टी10 हरारे हरिकेन्स पूर्ण स्क्वाड

हरारे हरिकेन्स के खेमे में भी 17 खिलाड़ी हैं, जिनमें इयोन मोर्गन जैसे प्रभावशाली खिलाड़ी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। इसके अलावा टीम में मोहम्मद नबी, एविन लुईस, रॉबिन उथप्पा, डोनोवन फेरैरा, शाहजवाज़ दहानी, डुआन जानसेन, समित पटेल, केविन कोथेगोडा, क्रिस्टोफर मपोफू, रेगिस चकाबवा, ल्यूक जोनवे, ब्रैंडन मावुता, ताशिंगा मुशिवा, इरफान पठान, खालिद शाह हैं। और एस श्रीसंत.

बुलावायो ब्रेव्स ज़िम अफ़्रो टी10 पूर्ण स्क्वाड

बुलावायो ब्रेव्स 15 खिलाड़ियों की टीम के साथ जिम साइबर सिटी जिम एफ्रो टी10 के उद्घाटन संस्करण में जाएंगे और उन्होंने सिकंदर रजा, तस्कीन अहमद, एश्टन टर्नर, टाइमल मिल्स, थिसारा परेरा, बेन मैकडरमोट, ब्यू वेबस्टर, पैट्रिक डूले, कोबे के साथ अनुबंध किया है। हर्फ़्ट, रेयेन बर्ल, टिमिसेन मारुमा, जॉयलॉर्ड गम्बी, इनोसेंट कैया, फ़राज़ अकरम और मुजीब उर रहमान।

जोहान्सबर्ग बफ़ेलोज़ ज़िम अफ़्रो टी10 पूर्ण स्क्वाड

जोहान्सबर्ग बफ़ेलोज़ 16 खिलाड़ियों की टीम वाली एकमात्र टीम है, और उन्होंने मुश्फिकुर रहीम, ओडियन स्मिथ, टॉम बैंटन, यूसुफ पठान, विल स्मीड, नूर अहमद, रवि बोपारा, उस्मान शिनवारी, जूनियर डाला, ब्लेसिंग मुजाराबानी की सेवाएं हासिल की हैं। , वेलिंगटन मसाकाद्जा, वेस्ले मधेवेरे, विक्टर न्याउची, मिल्टन शुम्बा, मोहम्मद हफीज और राहुल चोपड़ा।

ज़िम एफ्रो टी10 डरबन कलंदर्स की पूरी टीम

डरबन कलंदर्स के पास 15 खिलाड़ियों की एक टीम है और इसमें आसिफ अली, मोहम्मद आमिर, जॉर्ज लिंडे, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, टिम सिफर्ट, सिसंडा मगाला, हिल्टन कार्टराईट, मिर्ज़ा ताहिर बेग, तैयब अब्बास, क्रेग एर्विन, तेंडाई चटारा, ब्रैड जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इवांस, क्लाइव मडांडे, निक वेल्च और आंद्रे फ्लेचर।

ज़िम एफ्रो टी10 केप टाउन सैम्प आर्मी फुल स्क्वाड

केपटाउन सैम्प आर्मी के रोस्टर में 17 खिलाड़ी हैं, जिनमें रहमानुल्लाह गुरबाज़, शॉन विलियम्स, भानुका राजपक्षे, महेश थीक्षाना, शेल्डन कॉटरेल, करीम जनत, चमिका करुणारत्ने, पीटर हेज़लोगौ, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, रिचर्ड नगारवा, ज़ुवाओ सेफस, हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा जैसे सितारे हैं। , तदश्वनी मारुमनी, तिनशे कामुनकेवे, पार्थिव पटेल, मोहम्मद इरफ़ान और स्टुअर्ट बिन्नी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *