CRICKET

निजत मसूद ने किया चमत्कार, डेब्यू मैच की पहली गेंद पर विकेट लेकर रचा इतिहास, बने ऐसे पहले गेंदबाज़

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रह है. ये मुकाबला मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में हो रहा है. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू हो चुका है. इस हाई-वोल्टेज मैच में अफगानिस्तानी गेंदबाज निजत मसूद ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही साबित कर दिया है कि उनके अंदर कितनी काबिलियत है. उन्होंने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर बल्लेबाज को पवेलियन भेजकर इतिहास रच दिया है.

निजत मसूद ने पहले टेस्ट डेब्यू में किया कमाल दरअसल, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान का इकलौता टेस्ट शुरू हुआ है. इस टेस्ट में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हालांकि, सभी की निगाहें राशिद खान पर थीं, लेकिन उन्हें आराम दिया गया है, जिसकी अपनी एक अलग वजह हो सकती है. दिग्गज गेंदबाज के न होने पर भी टीम में निजत मसूद को डेब्यू करने का मौका मिला जोकि आते ही छा गए.

निजत मसूद ने पहली गेंद पर जाकिर हसन को किया आउट युवा गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर बांग्लादेश के बल्लेबाज जाकिर हसन को आउट कर दिया. निजत की गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश में बल्ले से टच होती हुई गेंद सीधी विकेटकीपर के हाथों में पहुंच गई. हालांकि इसके बाद अंपायर ने जाकिर को आउट नहीं किया. इसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने रिव्यू लेना का फैसला किया, लेकिन रीप्ले में स्पष्ट देखा गया कि गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में पहुंची थी, जिसके बाद फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और जाकिर एक रन बनाकर आउट हो गए.

निजत मसूद ऐसा करने वाले पहले अफगानी गेंदबाज तेज गेंदबाज निजत मसूद अपने डेब्यू मैच में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले अफगानी खिलाड़ी बने हैं और ओवरऑल लिस्ट में उनका स्थान 22वां हैं. डेब्यू में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टॉम होरान टेस्ट हैं, जिन्होंने सिडनी टेस्ट (1882-83 ) में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *