नाइंटीज पर आउट होने वाले 11 दुर्भाग्यशाली बल्लेबाजी, कोई 199, कोई 299 तो कोई 499 पर आउट हुआ
क्रिकेट में नाइंटीज के स्कोर पर आउट होना किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद दुर्भाग्यशाली माना जाता है. खासतौर पर जब कोई बल्लेबाज नाइंटीज के आखिरी नम्बर 99 के स्कोर पर आउट हो जाए.
क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई अनलकी खिलाड़ी रहे हैं जो अपने शतक, दोहरे शतक या फिर तिहरे शतक से एक रन पहले 99, 199 और 299 के स्कोर पर आउट हुए हैं. आज हम कुछ ऐसे ही बल्लेबाजों के बारे में बात कर रहे हैं जो 199 और 299 पर आउट हुए हैं.
1. मार्क क्रो
क्रिकेट इतिहास के ऐसे इकलौते बल्लेबाज के रूप में न्यूजीलैंड के मार्क क्रो का नाम आता है जो 299 के स्कोर पर आउट हुए हैं. क्रो 1991 में श्रीलंका के खिलाफ वेलिंगटन में अपने तिहरे शतक से 1 रन पहले 299 के स्कोर पर आउट हो गए थे.
2. मुदस्सिर नजर
पाकिस्तान के मुदस्सिर नज़र विश्व के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जो कि 199 के स्कोर पर आउट हुए थे. नज़र 1984 में फैसलाबाद टेस्ट में 199 के स्कोर पर आउट हो गए थे.
3. मोहम्मद अज़हरूद्दीन
पूर्व भारतीय कप्तान और स्टायलिश बल्लेबाज रहे अज़हरूद्दीन 1986 में श्रीलंका के खिलाफ कानपुर टेस्ट में 199 रन बनाकर रत्नानायके की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हुए थे.
4. मैथ्यू इलियट
ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू इलियट ने लॉर्ड्स में इंग्लिश टीम के खिलाफ 1997 में 199 रन बनाए थे.
5. सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज अगस्त 1997 में भारत के खिलाफ कोलम्बो में खेले गए टेस्ट मुकाबले में 199 के स्कोर पर आउट हो गए थे.
6. स्टीव वॉ
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ भी उन बल्लेबाजों में शुमार हैं जो 199 के स्कोर पर आउट हुए हैं. स्टीव वॉ 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में 199 पर आउट हो गए थे.
7. युनुस खान
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान युनुस खान 2006 में भारत के खिलाफ लाहौर टेस्ट में अपने दोहरे शतक से एक रन पहले 199 पर आउट हो गए थे.
8. इयान बेल
इंग्लिश बल्लेबाज इयान बेल 2008 में साउथ अफ्रीक के खिलाफ 199 पर पवेलियन लौट गए थे.
9. स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव कप्तान स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज के विरूद्ध किग्सटन में 199 पर आउट हुए थे.
10. केएल राहुल
केएल राहुल ऐसे दूसरे भारतीय हैं जो 199 का शिकार हुए हैं. साल 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के विरूद्ध वह इस स्कोर पर आउट हुए.
11. फाफ डुप्लेसिस
साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस पिछले साल 26 दिसम्बर को श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरियन में 199 के स्कोर पर पवेलियन लौटे.
ये खिलाड़ी हुआ 499 पर आउट
पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद क्रिकेट इतिहास के सबसे अनलकी बल्लेबाज माने जाते हैं. हनीफ 1959 में कराची में खेले गए फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में 499 के स्कोर पर आउट हुए थे. हनीफ का यह रिकॉर्ड 1994 में ब्रायन लारा ने 501 रन बनाकर तोड़ा था.