धवन-शार्दुल का धमाल, पृथ्वी शॉ ने 48 गेंद पर मचाई तबाही, इंडिया ने न्यूजीलैंड को दूसरे ODI में रौंदा, सैमसन भी चमके
चेन्नई में भारत ए और न्यूजीलैंड ए (India A vs New Zealand A, 2nd unofficial ODI) के मध्य सीरीज का दूसरा मैच भारत ने अपने नाम किया. पहले खेलते हुए हुए मैच (India A vs New Zealand A, 2nd unofficial ODI) में न्यूजीलैंड ए की टीम 219 रन पर सिमट गयी.
कुलदीप यादव ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
न्यूजीलैंड ए (New Zealand A) के खिलाफ भारत ए (India A) के लिए दूसरे अनाधिकारिक एकदिवसीय मुकाबले में खेलते हुए कुलदीप यादव ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. कुलदीप ने मैच में 10 ओवर में उन्होंने 51 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इस तरह कीवी टीम 47 ओवर में 219 रन बनाकर सिमट गई.
47वें ओवर में कुलदीप ने लोगन वान बीक, जोए वॉकर अरैर जैकब डफी को आखिरी तीन गेंदों पर आउट कर अपनी ऐतिहासिक हैट्रिक पूरी की. इंडिया ए की ओर से न्यूजीलैंड ए (India A vs New Zealand A) के विरुद्ध उमरान (Umran Malik) ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई.
उमरान-धवन का धमाल
उमरान मलिक (Umran Malik) ने काफी किफायती गेंदबाजी की. इसके बाद ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने गेंदबाजी में जौहर दिखाए. ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने 5 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए. राहुल चाहर और राज बावा ने भी एक-एक विकेट अर्जित किया. आखिर में कुलदीप ने हैट्रिक पूरी कर न्यूजीलैंड की टीम का पुलिंदा बाँध दिया.
रचिन्द्र रविन्द्र (Rachin Ravindra) और जो कार्टर (Joe Carter) की शानदार पारी
न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन्द्र रविन्द्र (Rachin Ravindra) ने 61 रन और जो कार्टर (Joe Carter) ने 72 रन का योगदान दिया. कुलदीप के नाम इससे पहले दो हैट्रिक दर्ज है. कुलदीप ने पहली हैट्रिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2017 में ईडन गार्डंस में ली थी. वहीं अपनी दूसरी हैट्रिक साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में हासिल की थी.
टीम इंडिया ने हासिल किया लक्ष्य
India A vs New Zealand A, 2nd unofficial ODI में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 34वें ओवर में अर्जित कर लिया. पृथ्वी शॉ ने 48 गेंद पर 11 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 77 रन बनाये. गायकवाड ने 30 और रजत पाटीदार ने 20 रन का योगदान दिया. संजू सैमसन ने 35 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 37 रन बनाये.
ऋषि धवन ने नाबाद 22 रन जबकि शार्दुल ठाकुर ने 24 गेंद पर 3 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 25 रन की नाबाद पारी खेली. कीवी टीम की तरफ डफी (Jacob Duffy) ने 2 विकेट जबकि Logan van Beek ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किये.
इंडिया ए टीम प्लेइंग- पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, ऋषि धवन, शार्दुल ठाकुर, राहुल चाहर, कुलदीप यादव, राज बावा, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड ए स्क्वाड प्लेइंग- चाड बोवेस, रचिन रवींद्र, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), जो कार्टर, रॉबर्ट ओडोनेल (सी), टॉम ब्रूस, सीन सोलिया, माइकल रिपन, लोगान वैन बीक, जो वॉकर, जैकब डफी