CRICKET

धवन ने रचा इतिहास, एक झटके में तोड़ा सहवाग-कोहली, रोहित-धोनी का रिकॉर्ड, बने नम्बर 1 बल्लेबाज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मैच क्वीन्स पार्क ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया. इसके बाद धवन और गिल की जोड़ी मैदान पर उतरी. इस दौरान पहले बल्लेबाजी के लिए आए कैप्टन धवन ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है.

Image

धवन ने दिग्गजों को पीछे छोड़ा
पहले बल्लेबाजी करने उतरे शिखर धवन ने 2 चौके लगाकर वनडे क्रिकेट में 800 चौके पूरे कर लिए. वे ऐसा करने भारत के नौवें खिलाड़ी बने. इसी के साथ वनडे में सबसे तेज 800 चौके पूरे करने के मामले में धवन ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने 152 पारियों में ये खास मुकाम अपने नाम किया. जबकि कोहली ने 186 इनिंग में 800 चौकों का आंकड़ा पार किया था.

कोहली के अलावा वीरेंद्र सहवाग ने इस काम को करने के लिए 187 इनिंग ली थी. इसके अलावा सौरव गांगुली ने 200, सचिन तेंदुलकर ने 208 और रोहित शर्मा ने 214 पारियों में 800 चौकों का रिकॉर्ड बनाया था. इस प्रकार शिखर धवन ने महज 152 पारी में इस कारनामे को करते हुए कोहली-सहवाग समेत रोहित का रिकॉर्ड भी धराशायी कर दिया.

शिखर धवन का वनडे करियर
बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने वनडे करियर में 155 मैच खेले हैं. उन्होंने 152 पारियों में 45.40 की औसत से 6448 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 36 अर्धशतक अपने नाम किए. वहीं उनके द्वारा लगाए गए छक्कों की संख्या 77 और चौकों की संख्या 800 हो गई है.

India tour of England | 9 years on, the bond is still strong with Rohit  Sharma: Shikhar Dhawan - Sports News

वनडे में सबसे तेज 800 चौके पूरे करने वाले भारतीय-
शिखर धवन- 152 पारी
विराट कोहली- 186
वीरेंद्र सहवाग- 187
सौरव गांगुली- 200
सचिन तेंदुलकर- 208
रोहित शर्मा- 214
युवराज सिंह- 246
राहुल द्रविड़- 264
एमएस धोनी- 287

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *