दुनिया के 10 ऐसे बल्लेबाज जिन्होने अपने 100वे मैच में शतक जमाया, लिस्ट में एक भारतीय शामिल
किसी भी बल्लेबाज के लिए उसके करियर का 100वां मैच बेहद खास होता है. और इस मैच में जब वह शतकीय पारी खेले तो फिर सोने पे सुहागा से कम नहीं. हांलकी, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे मौके बहुत कम आते हैं जब बल्लेबाज अपने 100वें मैच में शतक लगाए.
वनडे क्रिकेट में सिर्फ 10 बल्लेबाज ही अपने इस ऐतिहासिक मैच में शतक लगा पाए हैं. इसमें एक बल्लेबाज भारत का भी शामिल है. आइये नज़र डालते हैं ऐसे बल्लेबाजों पर जिन्होने अपने 100वें मैच में शतकीय पारी खेली है.
10. शाई होप (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के ओपनर शाई होप ने 24 जुलाई 2022 को भारत के खिलाफ 115 रनों की शतकीय पारी खेली थी. वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 311/6 का बड़ा स्कोर बनाया था, लेकिन भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में 8 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली थी और शाई होप का शतक बेकार गया था.
9. शिखर धवन (भारत)
जोहान्सबर्ग में 10 फरवरी 2018 को भारतीय ओपनर शिखर धवन ने 105 गेंदों में 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और भारत ने 289/7 का स्कोर बनाया था. हालाँकि दक्षिण अफ्रीका ने ‘मैन ऑफ द मैच’ हेनरिक क्लासेन (27 गेंद 43*) की धुआंधार पारी की मदद से भारतीय टीम को डकवर्थ लुईस नियम से 5 विकेट से हराया. मेजबानों को बारिश के कारण 28 ओवर में 202 रनों का लक्ष्य मिला था, जो उन्होंने 26वें ओवर में ही हासिल कर लिया.
8. डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)
बैंगलोर में 28 सितम्बर, 2017 को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (334/5) ने भारत (313/8) को 21 रनों से हराया था. पांच मैचों की सीरीज में ये ऑस्ट्रेलिया की एकमात्र जीत थी और इसके हीरो रहे अपने 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर, जिन्होंने 124 रनों की शानदार पारी खेली थी.
7. रामनरेश सरवन (वेस्टइंडीज)
बेसेटेरे में 23 मई, 2006 को खेले गए मुकाबले में रामनरेश सरवन ने अपने 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाया था. भारत (245/9) को इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज (248/6) ने एक गेंद शेष रहते हराया था.
6. मार्क्स ट्रस्कोथिक (इंग्लैंड)
ओवल में 16 जून, 2005 को खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड (192/0) ने बांग्लादेश (190) को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया था. इंग्लैंड के पूर्व ओपनर मार्कस ट्रेस्कोथिक ने अपने 100वें मैच में शतक जड़ा था और 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
5. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
लॉर्ड्स में 6 जुलाई, 2004 को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज (286/3) ने इंग्लैंड (285) को क्रिस गेल (132*) के रिकॉर्ड शतक की मदद से हराया था. अपने 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अभी भी गेल के नाम ही है.
4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका)
कोलंबो में 27 फरवरी, 2004 को खेले गए मुकाबले में कुमार संगकारा ने अपने 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया (233) ने माइकल कैसप्रोविच (5/45) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका (193) को 40 रनों से हराया था.
3. मोहम्मद यूसुफ (पाकिस्तान)
शारजाह में 17 अप्रैल, 2002 को खेले गए शारजाह कप के फाइनल में युसूफ योहाना ने अपने 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाया था और पाकिस्तान ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 217 रनों से बुरी तरह हराया था. पाकिस्तान के 295/6 के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 78 रन ही बना सकी.
2. क्रिस केन्यर्स, (न्यूजीलैंड)
क्राइस्टचर्च में 19 जनवरी, 1999 को खेले गए मुकाबले में न्यूज़ालैंड के दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस केन्यर्स ने अपने 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ शतक लगाया था और न्यूज़ीलैंड ने मुकाबला 70 रनों से जीता था. न्यूजीलैंड के 300/8 के जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 230 रन ही बना सकी थी.
1. गार्डन ग्रीनिज़ (वेस्टइंडीज)
शारजाह में 18 अक्टूबर, 1988 को खेले गए मुकाबले में गॉर्डन ग्रीनिज ने अपना 100वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेला और इसमें शतक लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. पाकिस्तान के 294/6 के जवाब में वसीम अकरम की शानदार गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज सिर्फ 210/5 का स्कोर ही बना सकी.