CRICKET

दुनिया के नम्बर एक बल्लेबाज बाबर आज़म अंग्रेजी में निकले फिसड्डी, सुनकर हंसी रोक पाना है मुश्किल, VIDEO

पाकिस्तानी क्रिकेटर मैदान पर प्रदर्शन, हरकत और अंग्रेजी के कारण सदैव चर्चा में रहते हैं. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम भी इसी कारण नजरों में आ गए हैं. पाकिस्तान टीम अभी नीदरलैंड में वनडे सीरीज खेलने गई है. वहां, बाबर आजम के अंग्रेजी में बात करते की एक वीडियो सामने आई जिसे देखकर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

यही नहीं, क्रिकेट फैंस ने बाबर की उक्त वीडियो को मीम्स मटीरियल की तरह इस्तेमाल किया जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. देखें वीडियो-

मामला तब का है जब नीदरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के बाद बाबर से टीम की रणनीति पर बात की गई थी. बाबर बार-बार अंग्रेजी बोलते रुक रहे थे.

VIDEO: बाबर आजम की अंग्रेजी पर मची 'हायतौबा', पाक कप्तान की सोशल मीडिया पर  हो रही है किरकिरी - fans makes babar azams english mockery social media  says ever sarfraz ahmed is

वहीं, नीदरलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज की बात की जाए तो पाकिस्तान पहले दो मुकाबले जीतकर अजेय बढ़त बना चुका है. पाकिस्तान ने पहले वनडे में फखर जमा के 109, बाबर आजम के 74 रनों की बदौलत 314 रन बनाए थे. जवाब में नीदरलैंड की टीम 298 रन पर आऊट हो गई. हालांकि नीदरलैंड ने पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी लेकिन पाकिस्तान बड़ा लक्ष्य होने के कारण मैच जीतने में सफल रहा.

Babar Azam ne kya records banaae: babar azam creates many records against  australia in 2nd odi leave behind virat kohli hashim amla, बाबर आजम ने जड़ा  लाजवाब शतक, खड़ी कर दी ऐसे-ऐसे

दूसरे वनडे में नीदरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 186 रन बनाए. बेस डी लीडे ने 120 गेंदों में 86 तो टॉम कूपर ने 66 रन बनाए. लेकिन पाकिस्तान के हैरिस रॉफ और नवाज ने 3-3 विकेट लेकर नीदरलैंड को बड़े स्कोर तक जाने से रोक दिया. जवाब में पाकिस्तान ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और आगा सलमान के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट से मैच जीत लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *