दुनिया के नम्बर एक बल्लेबाज बाबर आज़म अंग्रेजी में निकले फिसड्डी, सुनकर हंसी रोक पाना है मुश्किल, VIDEO
पाकिस्तानी क्रिकेटर मैदान पर प्रदर्शन, हरकत और अंग्रेजी के कारण सदैव चर्चा में रहते हैं. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम भी इसी कारण नजरों में आ गए हैं. पाकिस्तान टीम अभी नीदरलैंड में वनडे सीरीज खेलने गई है. वहां, बाबर आजम के अंग्रेजी में बात करते की एक वीडियो सामने आई जिसे देखकर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
यही नहीं, क्रिकेट फैंस ने बाबर की उक्त वीडियो को मीम्स मटीरियल की तरह इस्तेमाल किया जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. देखें वीडियो-
Even Sarfaraz used to speak better english than Babar Azam😂 https://t.co/mvK4S701J3
— Vaibhav Ingale (@vaibhav_tweetsz) August 18, 2022
मामला तब का है जब नीदरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के बाद बाबर से टीम की रणनीति पर बात की गई थी. बाबर बार-बार अंग्रेजी बोलते रुक रहे थे.
वहीं, नीदरलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज की बात की जाए तो पाकिस्तान पहले दो मुकाबले जीतकर अजेय बढ़त बना चुका है. पाकिस्तान ने पहले वनडे में फखर जमा के 109, बाबर आजम के 74 रनों की बदौलत 314 रन बनाए थे. जवाब में नीदरलैंड की टीम 298 रन पर आऊट हो गई. हालांकि नीदरलैंड ने पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी लेकिन पाकिस्तान बड़ा लक्ष्य होने के कारण मैच जीतने में सफल रहा.
दूसरे वनडे में नीदरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 186 रन बनाए. बेस डी लीडे ने 120 गेंदों में 86 तो टॉम कूपर ने 66 रन बनाए. लेकिन पाकिस्तान के हैरिस रॉफ और नवाज ने 3-3 विकेट लेकर नीदरलैंड को बड़े स्कोर तक जाने से रोक दिया. जवाब में पाकिस्तान ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और आगा सलमान के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट से मैच जीत लिया.