CRICKET

तीसरे टी20 में भारत की करारी हार से मचा हाहाकार, टूट गए ये 10 शर्मनाक रिकॉर्ड, रोहित-हर्षल ने…

इंदौर में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को 49 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. हांलकी, इस हार के बावजूद टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

साउथ अफ्रीका ने राइलो रूसो (100*) और क्विंटन डीकॉक (68) की आतिशी पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 18.4 ओवर में 178 रन बनाकर ढेर हो गई. इस मैच में करारी शिकस्त के सात ही भारतीय टीम और खिलाड़ियों के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं.

Image

– रोहित शर्मा इस मैच में शून्य पर आउट हुए. यह 28वां मौका है जब रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए हैं. उनके अलावा सचिन (34), कोहली (33), सहवाग (31), गांगुली (29) और युवराज (26) बार शून्य पर आउट हुए हैं.

– रोहित शर्मा सबसे ज्यादा बार सिंगल डीजिट पर आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वह 43 बार सिंगल डीजिट पर आउट हुए हैं. उनसे पीछे केबिन ओब्रायन (42) बार शामिल हैं.

– रोहित शर्मा सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वह 45 पारीयों में 4 बार बिना रन बनाए आउट हुए हैं. वहीं कोहली 46 पारीयों में 3 बार जीरो पर आउट हुए हैं.

– रोहित शर्मा भारत के ऐसे इकलौते कप्तान बन गए हैं जो किसी एक टी20 सीरीज में दो बार शून्य पर आउट हुए हैं. रोहित पहले टी20 में भी शून्य पर आउट हुए थे.

Image

– रोहित शर्मा टी20 में सबसे ज्यादा रनों से मैच हारने वाले कप्तान भी बन गए हैं. उनकी कप्तानी में भारत साउथ अफ्रीका ने भारत को 49 रनों से हराया. इससे पहले न्यूजीलैंड ने 80 रनों से शिकस्त दी थी.

– हर्षल पटेल टी20 में एक वर्ष कैलेंडर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होने इस साल 9.39 की इकॉनी से 650 रन दिए हैं. पिछले साल यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के हारिस रउफ के नाम था. जिन्होने 8.32 की इकॉनमी से 637 रन खर्च किए थे.

– हर्षल पटेल टी20 इस साल सबसे ज्यादा बार 40+ रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होने इस साल 7 बार मैच में 40 से अधिक रन दिए हैं. उनसे पीछे आयरलैंड के मार्क एडर और जेसन होल्डर (6-6 बार) हैं.

Image

– हर्षल पटेल के नाम एक साल में सबसे ज्यादा बांउड्री खाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. पटेल की गेंदों पर इस साल टी20 में 87 चौके-छक्के लगे हैं. उन्होने इस मामले में जोश लिटिल 85 बांउड्री के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

– हर्षल पटेल टी20 में एक वर्ष कैलेंडर में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनपर इस साल 34 छक्के लगे हैं. पहले यह रिकॉर्ड 31 छक्कों के साथ एडम जंपा के नाम था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *