CRICKET

तमीम इक़बाल टी 20 से लिया संन्यास, इन 5 महारिकॉर्ड के बने सरताज, तोड़ चुके 133 साल का मिथक

हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को उसी के घर में तीन मैंचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. बांग्लादेश की टीम ने ये कारनामा तमीम इकबाल की कप्तानी में अंजाम दिया. सीरीज में शानदार बल्लेबाजी के लिये तमीम को ही प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.

Imageइसके बाद तमीम ने अपने फैन्स को एक झटका दिया है. दरअसल, तमीम इकबाल ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश के कप्तान और सलामी बल्लेबाज तमीम ने अबतक 69 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.

टेस्ट क्रिकेट में तमीम ने 39.09 के एवरेज से 5082 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 31 अर्धशतक शामिल रहे. तमीम इकबाल ने वनडे में 36.94 की औसत से 7943 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 53 अर्धशतक निकले. तमीम के नाम टी20 इंटरनेशल में 1758 रन दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशल में तमीम ने एक शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं.

Imageतमीम इकबाल के रिकॉर्ड
1- इकबाल दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी है, जो एक देश के लिए तीनों फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बना चुके हैं. तमीम इकबाल ने देश के लिए तीनों फॉर्मेंट में सबसे ज्यादा रन बना लिए हैं.

Image2- बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गये एक टेस्ट मैच में बांग्लादेश के ओपनर तमीम इकबाल ने 131 पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला था. दरअसल, वह जब अपने 50 रन पर पहुंचे, उस समय बांग्लादेश का स्कोर 52/2 था. यानी जब किसी खिलाड़ी ने अर्धशतक बनाया हो तो किसी टीम का टेस्ट स्कोर सबसे कम रहा. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जेजे लायंस के नाम था. सन 1890 में लायंस ने जब अर्धशतक पूरा किया तो इंग्लैंड के खिलाफ टीम का 55 रन था.

Image3- तमीम बांग्लादेश की तरफ से सबसे अधिक अन्तर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. तमीम इकबाल के ओवरऑल इंटरनेशनल करियर की बात करें तो बतौर ओपनर उन्हाेंने 412 पारियों में 35 की औसत से 14,011 रन बनाए हैं. 23 शतक और 89 अर्धशतक लगाए हैं. नाबाद 206 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर है. इस दौरान वे 16 बार नाबाद भी रहे.

4- 33 साल के तमीम टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 10 शतक बनाने वाले बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास के पहले बल्लेबाज हैं.

Image5- तमीम इकबाल ने फर्स्ट क्लास मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया हुआ है. बाएं हाथ के दमदार बल्लेबाज तमीम इकबाल ने ईस्ट जोन के लिए 426 गेंदों पर नाबाद 334 रन की पारी खेली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *