डेब्यू मैच में पाक गेंदबाज ने मचाया तहलका, 7 विकेट लेकर रचा इतिहास, टूटा 145 साल का धांसू रिकॉर्ड
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच मुल्तान में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम 51.4 ओवर में 281 रन पर ऑल आउट हो गई. पहला टेस्ट खेल रहे पाकिस्तान के लेगब्रेक गेंदबाज अबरार अहमद ने इतिहास रचते हुए 7 विकेट हासिल किए.
अबरार ने अपने करियर के पहले ही ओवर में पांचवी गेंद पर जैक क्रावले को बोल्ड करने इंग्लैंड को 38 रन के स्कोर पर पहला झटका दिया. इसके बाद उन्होने बेन ड्यूकेट (63), जोए रूट (8), ओली पोप (60) और हैरी ब्रूक (9) को पवेलियन भेजकर डेब्यू टेस्ट में शुरूआत पांच विकेट लेने का कारनामा किया. वह विश्व के ऐसे चौथे गेंदबाज बने.
Abrar Ahmed, take a bow 👏#PAKvENG pic.twitter.com/hWkvS1B1lr
— The Cricketer (@TheCricketerMag) December 9, 2022
अबरार अहमद ने पाकिस्तान को छठी सफलता बेन स्टोक्स (30) के रूप में दिलाई. इसके बाद उन्होने विल जैक (31) को आउट करके सातवां विकेट हासिल किए. आखिर के तीन विकेट पाकिस्तान को जाहिद महमूद ने दिलाए. इंग्लैंड की पूरी टीम 281 रन पर सिमट गई.
A very rare feat by Abrar Ahmed 🌟 #PAKvENG pic.twitter.com/q4X3f1bAIB
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 9, 2022
अबरार अहमद पाकिस्तान के ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं जिसने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 7 विकेट हासिल किए हैं.