Home SPORTS CRICKET डेब्यू टेस्ट में इतिहास रचेंगे इंग्लैंड के रिहान अहमद, 73 साल पुराना रिकॉर्ड होगा चकनाचूर

डेब्यू टेस्ट में इतिहास रचेंगे इंग्लैंड के रिहान अहमद, 73 साल पुराना रिकॉर्ड होगा चकनाचूर

0
डेब्यू टेस्ट में इतिहास रचेंगे इंग्लैंड के रिहान अहमद, 73 साल पुराना रिकॉर्ड होगा चकनाचूर

युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद इंग्लैंड के सबसे युवा टेस्ट क्रिकेटर बनने जा रहे हैं जब वह पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट में अपना पदार्पण करेंगे. लीस्टरशायर के खिलाड़ी रेहान शनिवार को शुरू होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट में जब पदार्पण करेंगे तो उनकी उम्र 18 वर्ष और 126 दिन होगी. वह ब्रायन क्लोज का रिकॉर्ड तोड़ेंगे जिन्होंने जुलाई 1949 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जब अपना पदार्पण किया था तब वह 18 वर्ष और 149 दिन के थे.

रेहान तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए किये गए दो परिवर्तनों में से एक हैं. रेहान और विकेटकीपर बेन फॉक्स एकादश में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ऑफ स्पिन आलराउंडर विल जैक्स की जगह आएंगे.

इस वर्ष के शुरू में रेहान ने अंडर-19 विश्व कप में चार मैचों में 12 विकेट लेकर इंग्लैंड के दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना चुका है और इस मैच में उसकी नजरें 3-0 की क्लीन स्वीप पर रहेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here