टूट गया पाकिस्तान का गुरूर! एशियाकप से पहले भारत ने दिया बड़ा झटका, इस रिकॉर्ड की बराबरी की
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज़ भारत ने 3-0 से अपने नाम कर ली. हरारे में खेले गए आखिरी मैच में शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली. टीम इंडिया ने इस मैच में13 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच को जीतने के साथ ही भारत ने पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
भारत ने इस मामले में की बराबरी
भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया. इसी के साथ भारतीय टीम ने पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 54 वनडे मैचों में जीत हासिल कर ली है. वहीं, पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक 62 मैच खेले हैं और उन्हें 54 मुकाबलों में जीत मिली है. भारत अब जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में पाकिस्तान के साथ बराबरी पर खड़ा है.
गेंदबाजों ने दिखाया दम
भारतीय तेज गेंदबाजों ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया. एक समय ऐसा लगा कि सिकंदर रजा के दम पर जिम्बाब्वे टीम आसानी से जीत हासिल कर लेगी, लेकिन फिर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर शुभमन गिल ने शानदार कैच पकड़ा, जिससे वह आउट हो गए. डेथ ओवर्स में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की बॉलिंग की. आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। दीपक चाहर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव के खाते में 2-2 विकेट आए.