टूट गया डॉन ब्रैडमैन का 75 साल का रिकॉर्ड, रूट ने शतक ठोक मचाया हाहाकार, वॉर्नर-एलिस्टर कुक को पछाड़ा
England vs Australia, 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के विरुद्ध एशेज सीरीज का आगाज बर्मिंघम (Edgbaston, Birmingham) टेस्ट से हुआ. पहले दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 393/8 रन बनाकर घोषित की. मैच में इंग्लैंड के अनुभवी और कलात्मक बल्लेबाज जो जो रूट ने शतकीय पारी खेली.
इंग्लैंड की रन मशीन जो रूट टेस्ट क्रिकेट में नित नए कीर्तिमान बनाते जा रहे हैं. शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन जो रूटने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़कर सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ डाला. जो रूट ने 131वें मैच में 30 शतक जड़ने का मुकाम हासिल किया. जो रूट ने पहले दिन 145 गेंदों में 7 चौके-2 छक्के ठोक सेंचुरी पूरी की.
टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज बने जो रूट
रूट टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले दसवें बल्लेबाज बन गए हैं. Joe Root (जो रूट) ने इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रैडमैन के नाम 52 मैचों की 80 पारियों में 29 शतक दर्ज हैं.
Most International Hundreds by active players:
•Virat Kohli – 75
•Joe Root – 46*
•David Warner – 45
•Steve Smith – 43
•Rohit Sharma – 43
•Kane Williamson – 41 pic.twitter.com/oq8m40rCS2— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 16, 2023
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध रूट शतक ठोकते ही ब्रैडमैन से आगे निकल गए. सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में जो रूट ने वेस्ट इंडीज के दिग्गज शिव नारायण चंद्रपॉल और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मैथ्यू हेडन की बराबरी कर ली है. दोनों ही धुरंधरों ने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक जमाए हैं. टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 51 शतक जड़े हैं.
रूट बने इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज
Most times Top Scoring for England in a Test Inning
59 times – Joe Root*
58 times – Alastair Cook#Ashes2023— CricBeat (@Cric_beat) June 16, 2023
रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज भी हैं. 30 का आंकड़ा छूते ही वे नंबर-1 पर काबिज एलेस्टेयर कुक के करीब पहुंच गए। कुक ने अपने करियर में 33 शतक जड़े थे. रूट के नाम 11 हजार से ज्यादा रन भी दर्ज हैं.
अंतर्राष्ट्रीय करियर में शतक जड़ने के मामले में 11वें स्थान पर
रूट के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी-20 मिलाकर 46 शतक जड़ दिए हैं. इस मामले में वह 11वें स्थान पर काबिज हैं. रूट अब 10वें स्थान पर काबिज एबी के करीब हैं.