CRICKET

टूटा 48 साल का रिकॉर्ड, आमिर जमाल ने डेब्यू में रचा इतिहास, घातक गेंदों से उड़ाई कंगारुओं की धज्जियां

Pakistan tour of Australia, 2023-24: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ (Perth Stadium, Perth) में खेला जा रहा है. दूसरे दिन खेल की समाप्ति तक पाकिस्तान ने 132 रन दो विकेट खोकर बना लिए हैं. मैच (Australia vs Pakistan, 1st Test) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट गंवाकर 346 रन बनाए थे.वहीं दूसरे दिन कंगारुओं की पहली पारी 487 रन पर सिमट गई. मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 164 रन और मिचेल मार्श ने 90 रन बनाए. वहीं पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले युवा गेंदबाज आमिर जमाल ने सबसे अधिक छह विकेट हासिल किये.

जवाब में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में दो विकेट गंवाकर 132 रन बना लिए हैं. फिलहाल कप्तान शहजाद और इमाम उल हक क्रीज पर हैं. सलामी बल्लेबाज इमाम ने अब्दुल्ला शफीक के साथ पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी निभाई. दूसरे सलामी बल्लेबाज शफीक 121 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए. शफीक को ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने वॉर्नर के हाथों कैच कराया. गुरुवार के स्कोर में ऑस्ट्रेलिया ने 141 रन जोड़े और अपने बचे बाकी पांच विकेट गंवा दिए. दूसरे दिन एलेक्स कैरी 34 रन और मिचेल स्टार्क 12 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों को डेब्यू कर रहे आमिर जमाल ने बोल्ड किया.

मिचेल मार्श चौथे टेस्ट शतक के करीब जाकर आउट हो गए. मार्श ने 107 गेंद में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 90 रन का योगदान दिया. मार्श को पाक गेंदबाज खुर्रम शहजाद ने पवेलियन भेजा. इसके बाद आमिर ने पैट कमिंस (9) और नाथन लियोन (5) को कैच आउट कराया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 487 रन पर सिमट गयी. पाकिस्तान की ओर से डेब्यू करने वाले आमिर जमाल ने सबसे ज्यादा छह विकेट चटकाए. वहीं, एक और डेब्यूटांट खुर्रम शहजाद को दो विकेट मिले.तेज शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ को एक-एक विकेट अर्जित हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *