CRICKET

टी20 विश्वकप के लिए घोषित हुई भारत-पाकिस्तान की टीम, जानिए कौन सी टीम दिखती है ज्यादा खतरनाक?

अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्वकप शुरू होने जा रहा है. जहां भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी. यह मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जायेगा.

टी-20 विश्व कप: 23 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले के सारे टिकट बिके | न्यूजबाइट्स

विश्वकप के लिए भारत और पाकिस्तान दोनो देशों ने अपनी-अपनी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है. भारतीय टीम की बागडोर जहां रोहित शर्मा की हाथों में है वहीं पाकिस्तान की कमान बाबर आज़म संभालेंगे.

पिछले साल यूएई में खेले गए विश्वकप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. हांलही में खेले गए एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में दोनो टीमों के बीच दो मुकाबले हुए थे. जिसमें बाजी 1-1 से बराबर छुटी थी. विश्वकप में कौन सी टीम बाजी मारेगी ये वक्त ही बतायेगी. फिलहाल नजर डालते हैं की कौन सी टीम ज्यादा खतरनाक नज़र आ रही है.

भारतीय टीम
बैटरः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, दीपक हुड्डा
विकेटकीपरः दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत
ऑलरांउडरः हार्दिक पांड्या,
पेसरः जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्शल पटेल
स्पिनरः आर अश्विन, युजवेन्द्र चहल, अक्षर पटेल.

Image

पाकिस्तान टीम
बैटरः बाबर आज़म (कप्तान), शान मसूद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, हैदर अली
विकेटकीपरः मोहम्मद रिज़वान
ऑलरांउडरः मोहम्मद नवाज़, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद
पेसरः शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ,
स्पिनरः उस्मान कादिर.

Image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *