टी20 क्रिकेट में हुआ चमत्कार, 6,6,6,4,4,4,4,4… अंतिम 8 गेंदों पर 38 रन ठोक इस टीम ने जीता मैच
क्रिकेट में रोजाना कई उलटफेर देखने को मिलते हैं. नए रिकॉर्ड भी बनते रहते हैं. डेसर्ट कप टी20 सीरीज के एक मुकाबले के नतीजे ने सबको हैरान कर दिया. कनाडा को बहरीन के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के लिए 12 गेंद पर 35 रन बनाने थे. ऐसे में सभी को लग रहा था कि यह मुश्किल होगा, लेकिन उसके बल्लेबाजों ने इसे हासिल कर लिया. मैच में बहरीन ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 195 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में कनाडा ने लक्ष्य को 19.2 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया. कप्तान साद बिन जफर 7 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे.
कनाडा के बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छा संघर्ष किया. उसे अंतिम 12 गेंद पर 35 रन बनाने थे. 19वां ओवर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहिद मोहम्मद डाल रहे थे. साद ने पहली गेंद पर चौका और दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा. 2 गेंद पर 10 रन बनने के बाद गेंदबाज पर दबाव बन गया. तीसरी और चौथी गेंद पर भी साद ने चौका और छक्का जड़ा. इस तरह से पहली 4 गेंद पर ही 20 रन बन गए थे.
साद ने 19वें ओवर में अंतिम दोनों गेंद पर चौका लगाया. इस तरह से शाहिद ने ओवर में 28 रन दे डाले. अब मैच कनाडा की मुठ्ठी में आ गया था. उसे अब 6 गेंद पर 7 रन बनाने थे. 20वां ओवर तेज गेंदबाज सरफराज अली फेंकने आए. बल्लेबाज हर्ष ठक्कर थे. उन्होंने पहली गेंद पर छक्का जड़कर स्कोर को बराबर कर दिया और दूसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई दी. इस तरह से अंतिम 8 गेंद पर 4, 6, 4, 6, 4, 4, 6, 4 सहित कुल 38 रन बने. कप्तान जफर साद 7 गेंद पर 29 और हर्ष 7 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे. टीम की ओर से एरॉन जॉनसन ने सबसे अधिक 51 रन बनाए.