टी 20 वर्ल्डकप में अभी तक बने हैं 8 शतक, देखें किस टीम और बल्लेबाज ने बनाये सबसे ज्यादा शतक
टी २० विश्व कप का आगाज जल्द ही होने वाला है. सभी टीमें विश्व कप के लिए अपनी तैयारी पूर्ण कर चुकी हैं. टी 20 क्रिकेट में शतक जड़ना हर बल्लेबाज का सपना होता है. ऐसे में अगर ये शतक विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में आ जाये तो कहना ही क्या. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई थी.
टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में क्रिस गेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था. 2007 से लेकर अभी तक कुल मिलाकर 6 टी20 वर्ल्ड कप में 7 खिलाड़ियों द्वारा 8 शतक बनाये गये हैं. टी 20 वर्ल्डकप में भारत, श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश की तरफ से एक-एक शतक लगा है.
वहीं विंडीज की तरफ से दो शतक देखने को मिले हैं. विश्व कप 2010, 2014 और 2016 में दो-दो खिलाड़ियों ने शतक बनाये थे. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 2 शतक बनाने का कारनामा किया है.
2007 टी20 वर्ल्ड कप: क्रिस गेल vs दक्षिण अफ्रीका (117 रन)
जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 1 सितंबर 2007 को क्रिस गेल ने 57 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 117 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी.
2010वर्ल्ड कप: सुरेश रैना vs दक्षिण अफ्रीका (101 रन)
2010 टी20 वर्ल्ड कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लीग स्टेज के मुकाबले में सुरेश रैना ने 60 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 101 रन की शतकीय पारी खेली थी.
2010वर्ल्ड कप: महेला जयवर्धने vs जिम्बाब्वे (100 रन)
श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच गयाना में खेले गये मैच में श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने 60 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 100 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
2012 टी20 वर्ल्ड कप: ब्रेंडन मैकलम vs बांग्लादेश (123 रन)
21 सितंबर 2012 को पल्लेकेले में न्यूजीलैंड ब्रेंडन मैकलम ने बांग्लादेश के विरुद्ध 58 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से 123 रन की पारी खेली थी. मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी.
2014 टी20 वर्ल्ड कप:एलेक्स हेल्स vs श्रीलंका (116* रन)
2014 टी20 वर्ल्ड कप के 22वें मुकाबले में इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने 64 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद रहते हुए 116 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर शतक बनाया था.
2014 टी20 वर्ल्ड कप: अहमद शहजाद vs बांग्लादेश (111* रन)
2014 टी20 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में अहमद शहजाद ने बांग्लादेश के खिलाफ 62 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 111 रनों की शतकीय पारी खेली थी.
2016 टी20 वर्ल्ड कप: तमीम इकबाल vs ओमान (103* रन)
ओमान के विरुद्ध टी 20 विश्व कप 2016 में तमीम इकबाल ने 63 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी.
2016 टी20 वर्ल्ड कप: क्रिस गेल vs इंग्लैंड (100* रन)
2016 टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला मुंबई में वेस्टइंडीज क्रिस गेल ने इंग्लैंड के विरुद्ध 48 गेंदों में 5 चौके और 11 छक्कों की मदद से 100* रनों की नाबाद पारी खेली.