CRICKET

टीम इंडिया से छिनी नंबर 1 की कुर्सी, कीवी टीम की लगातार चौथी जीत, टूटा 16 साल का रिकॉर्ड, ये बना मैन ऑफ द मैच

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 16वें मैच में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को चेन्नई (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में 149 रनों के अंतर से पराजित किया| इसके साथ ही वर्ल्डकप 2023 में न्यूजीलैंड ने चार मैचों में लगातार चौथी जीत दर्ज की। मुकाबले (New Zealand vs Afghanistan, 16th Match) में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 288/6 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में अफगानिस्तान की टीम 34.4 ओवर में सिर्फ 139 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाये, वहीं कप्तान टॉम लैथम और विल यंग ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। गेंदबाजी में मिचेल सैंटनर और लोकी फर्ग्युसन ने तीन-तीन विकेट हासिल किये।

New Zealand vs Afghanistan, 16th Match में जीत के बाद कीवी टीम पॉइंट टेबल में पहले पायदान पर आ गयी है| अफगानिस्तान की हार की वजह से भारतीय टीम को टॉप पोजीशन गंवानी पड़ी है। वहीं पिछले मैच में विश्व चैंपियन इंग्लैंड को हराकर गदगद हुई अफगान टीम 9वें स्थान पर लुढ़क गई है। अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच से पहले भारतीय टीम तीन मैचों में से सभी जीतकर 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर थी। दुसरे स्थान पर मौजूद कीवी टीम ने अब अफगानिस्तान को हराकर चौथी जीत दर्ज की और उसके आठ अंक हो गए। इस तरह न्यूजीलैंड पहले पायदान पर आ गयी जबकि टीम इंडिया दूसरे स्थान पर खिसक गई है। हालांकि, गुरुवार को बांग्लादेश पर अच्छी जीत हासिल कर टीम इंडिया टॉप पर आ सकती है।

Imageरनों के लिहाज से वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी जीत
181 vs East Africa, Birmingham 1975
149 vs AFG, Chennai 2023*
148 vs KEN, Gros Islet 2007

वर्ल्डकप में अफगानिस्तान का न्यूनतम स्कोर
125 vs SA, Cardiff, 2019
139 vs NZ, Chennai, 2023*
142 vs AUS, Perth, 2015

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *