टीम इंडिया को तगड़ा झटका, बुमराह वर्ल्ड कप से हुए बाहर, शमी या सिराज को मिल सकता है मौका
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर होने पर है. इस मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. बुमराह का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है.
जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद टीम इंडिया की टेंशन काफी बढ़ चुकी है. अब भारतीय टीम को बुमराह का रिप्लेसमेंट भी ढूंढना होगा .यह देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह की जगह किस खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल होने का मौका मिलता है. वैसे एक बात तो साफ है कि किसी तेज गेंदबाज को ही टीम में शामिल किए जाएगा. आइए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में जो बुमराह का जगह ले सकते हैं.
मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस वक्त जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के सबसे बड़े दावेदार हैं. बता दें कि इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में चुना गया था. शमी की वापसी पर सभी की नजरें टिकी हुई थीं, लेकिन ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते बाहर हो गया. हालांकि ये खिलाड़ी कोविड से ठीक हो चुका है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में इस धाकड़ गेंदबाज को सेलेक्टर्स एक बार फिर टीम में वापस बुला सकते हैं. बता दें कि शमी ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में ही खेला था.
मोहम्मद सिराज
बुमराह की जगह लेने के दूसरे बड़े दावेदार मोहम्मद सिराज हैं. सिराज के पास गति है और वो ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर कारगर साबित हो सकते हैं. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई थी. सिराज के अनुभव को देखते हुए उन्हें बुमराह की जगह टीम में जगह दी जा सकती है. सिराज ने आईपीएल में भी पिछले दो सालों में अच्छा प्रदर्शन किया था.