CRICKET

जीत के हीरो आकाश मधवाल पर BCCI ने पैसों की बारिश, कैमरून ग्रीन की पलटी किस्मत, फ्लॉप दीपक की लगी लॉटरी

Indian Premier League 2023: आईपीएल (IPL 2023) समापन की तरफ अग्रसर हो रहा है और इसी कड़ी में 24 मई को टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians, Eliminator मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को मुंबई इंडियंस ने पराजित किया|

Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians, Eliminator

मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियन्स की टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 182/8 का स्कोर बनाया| जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सिर्फ 101 रन बना पाई और 81 रनों से हार गई।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम अपने 20 ओवर भी खेल नहीं पाई। इस तरह मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में 81 रन से जबरदस्त जीत दर्ज की| मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंद पर 33 रनों की शानदार पारी खेली थी। अंत में नेहाल वढेरा ने 12 बॉल पर 23 रन बनाकर टीम को 188 रन तक पहुंचाया।

Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians POST MATCH PRESENTATION

Player Of The Match: आकाश मधवाल, Akash Madhwal (MI) – 5 for 5 in 3.3 overs
TIAGO.ev Electric Striker Of The Match: नेहाल वढ़ेरा, Nehal Wadhera (MI) – Strike Rate of 191.67
Dream11 Gamechanger Of The Match: आकाश मधवाल, Akash Madhwal (MI) – 173 fantasy points

UPSTOX Most Valuable Asset Of The Match: आकाश मधवाल, Akash Madhwal (MI) – 34.5 MVA points
RuPay On-The-Go 4s: कैमरून ग्रीन, Cameron Green (MI) – 6 Fours
Visit Saudi Beyond The Boundaries Longest 6: कैमरून ग्रीन, Cameron Green (MI) – 94 meters
Herbalife Active Catch Of The Match: दीपक हूडा, Deepak Hooda (LSG) – Catch to dismiss Tilak Varma (MI)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *