जीत के बाद फैमिली के साथ जश्न मानते दिखे इंग्लिश क्रिकेटर, मोईन से लेकर बटलर तक इन 5 तस्वीरों ने जीता दिल
आस्ट्रेलिया में आयोजित आठवें टी20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार टी20 विश्वकप अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हुए मुकाबला जीत लिया.
इस मैच के बाद विजेता इंग्लिश टीम के खिलाड़ी ट्रेडिंस रूम में जश्न मनाते हुए नज़र आए. सदाबहार ऑलरांउडर मोईन अली की एक दिल छू लेने वाली तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में मोईन अली अपने परिवार के साथ नज़र आ रहे हैं. मोईन अक्सर कम ही मौकों पर परिवार के साथ नज़र आते हैं.
मोईन अली के अलावा कप्तान जोश बटलर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ विजेता ट्रॉफी के साथ नजर आए.
मैच के बाद डेविड विले अपनी दोनो बेटियों को गले लगाकर जीत सेलिब्रेट करते दिखे.
फिल साल्टे के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण रहा. उन्होने बल्ले से काफी अहम योगदान दिया.