जीत के बाद धवन ने अय्यर-किशन व सिराज को नहीं बल्कि इसे दिया जीत का श्रेय, बोले- शाहबाज ने मैच में…
रांची में खेले गए दूसरे वनडे (India vs South Africa, 2nd ODI) में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को पराजित करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। India vs South Africa, 2nd ODI में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से मिले 279 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट पर हासिल कर लिया।
कप्तान केशव महाराज का बयान
हमें उम्मीद नहीं थी कि यहां ओस इस तरह की होगी, इसलिए हमने बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना। हम जो कर सकते थे हमने कोशिश की, श्रेयस और किशन ने बहुत अच्छा खेला। हमने सोचा था कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा ट्रैक धीमा और नीचा होता जाएगा। लेकिन 30वें ओवर के बाद नरम गेंद और ओस आने के कारण बल्लेबाजी करना आसान हो गया।
कप्तान शिखर धवन का बयान
हमारे लिए पूरी तरह से अच्छा काम किया, केशव को धन्यवाद कि उन्होंने बल्लेबाजी करने के लिए चुना (मुस्कुराते हुए)। खुशी है कि ओस सही समय पर आई। ईशान और श्रेयस ने इतनी अच्छी बल्लेबाजी की, वह साझेदारी देखने में बहुत अच्छी थी।
यह अच्छी तरह से आ रहा था, लेकिन यह कम रहा। पहले 10 ओवरों में गेंदबाजों से भिड़ने की योजना थी क्योंकि हम जानते थे कि बीच के ओवरों में यह मुश्किल हो सकता है। जब ओस आई, तो आप देख सकते थे कि यह आसान हो गया है। गेंदबाजी इकाई से बहुत संतुष्ट हैं।
वे सभी युवा हैं और यह उनके लिए अच्छी सीख है। खासकर शाहबाज। सभी युवा लड़कों, मुझे बहुत गर्व है कि उन्होंने इतनी परिपक्वता दिखाई। धवन ने साफ़ तौर पर केशव महाराज का शुक्रिया अदा किया। महाराज की एक गलती टीम इंडिया के जीत का सबसे बड़ा कारण बनी।