CRICKET

जिम्बाब्वे को हराने के लिए बेईमानी पर उतरा पाकिस्तान, ‘शाहीन’ ने की बॉल टेंपरिंग, ICC ने सुनाई कड़ी सजा

Zimbabwe A vs Pakistan A, 6th unofficial ODI: पाकिस्तान की ए टीम फिलहाल जिम्बाब्वे के दौरे पर है. जिम्बाब्वे और पाकिस्तान शाहीन के मध्य वनडे श्रृंखला खेली जा रही है. दोनों टीमों के मध्य सीरीज का आखिरी मैच शनिवार 27 मई को हरारे में खेला गया. मैच के बाद पाक को अपनी घटिया हरकत की वजह से आलोचना झेलनी पड़ रही है.

जिम्बाब्वे ने 6वें ODI में पाक को रौंदा

हाई स्कोर वाले इस मैच में पाकिस्तानी टीम को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच (Zimbabwe A vs Pakistan A, 6th unofficial ODI) में कुल 3 शतक लगे. मैच में जिम्बाब्वे के क्रेग इर्विन ने शतक लगाया. वहीं दूसरा शतक मुबसिर खान और तीसरा पाक गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने बनाया. इसमें दहानी ने सिर्फ 60 गेंदों में 105 रन पूरे किये.

क्रिकेट की खबरों के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करे-

पाकिस्तान की सीनियर टीम में खेलने वाले दहानी तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने शतक बल्ले से नहीं, बल्कि अपनी गेंदबाजी से लगाया. सीरीज के आखिरी मुकाबले में अपने 10 ओवरों में दहानी ने 105 रन खर्च कर दिये.

क्रेग इर्विन की जबरदस्त पारी, दोहरे शतक से चूके

पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने पाक गेंदबाजों की जबरदस्त खबर लेते हुए 50 ओवरों में 385 रन बनाए. जिम्बाब्वे सेलेक्ट के लिए इर्विन ने 22 चौके और 06 छक्के जड़ते हुए सबसे ज्यादा 195 रन बनाए. वह आखिरी ओवर में रन आउट हुए और दोहरे शतक से चूक गए. इस दौरान उन्होंने दूसरे विकेट के लिए इनोसेंट काइया के साथ 187 रनों की साझेदारी भी की. काइया ने 79 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली.

Imageजवाब में मुबसिर ने भी सिर्फ 77 गेंदों में 115 रन बनाए. रोहिल नजीर ने 87 रन, कामरान ने 56 रन और ह्सीबुल्लाह ने 35 रन का योगदान दिया. हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक पूरी टीम 353 रन पर ढेर हो गई और मैच के साथ सीरीज भी हार गई.

पाक ने की घटिया हरकत, अंपायर ने सुनाई कड़ी सजा

पाकिस्तान शाहीन ने जिम्बाब्वे सेलेक्ट के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में गेंद से छेड़छाड़ की जिसके बाद मैदान पर ही मेजबान टीम को 5 रन पेनेल्टी के रूप में दिए गए। यह घटना अब काफी सुर्खियां बटोर रही है. आपको बता दें घटना मैच के 34वें ओवर की बताई जा रही है जब गेंदबाजी आमेर जमाल कर रहे थे.

आमेर जमाल के ओवर की आखिरी गेंद पर अंपायर ने बॉल टेंपरिंग के चलते पाकिस्तान पर 5 रन की पेनेल्टी लगाई. मैच के दौरान मैदानी अंपायर ने तो पेनेल्टी लगाकर अपना काम कर दिया. अब इस मुद्दे पर आगे आगे कोई कार्रवाई होगी या नहीं इसका फैसला मैच रेफरी करेंगे.

Ashar Hayat

Ashar Hayat is our content writer. her areas of interest are Sports and Education.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *