जानिए कौन हैं अर्शदीप सिंह, जिनके सामने इंग्लैंड टीम ने टेके घुटने, डेब्यू टी 20 में रच डाला इतिहास
इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज के पहले मैच में अर्शदीप को डेब्यू करने का अवसर मिला. डेब्यू टी 20 मैच में अर्शदीप ने 3.3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 18 रन लूटाकर 2 विकेट अर्जित किये. अर्शदीप को इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टीम में रखा गया था पर उन्हें 5 मैचों की सीरीज के किसी भी मुकाबले में मौका नहीं मिला था.
मैच में अर्शदीप को दूसरा ओवर करने का मौका मिला. अर्शदीप ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर का पहला ओवर मेडन फेंका और भारत के दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए जिसने अपने डेब्यू का पहला ओवर मेडन फेंका. अर्शदीप ने इस मामले में पूर्व भारतीय गेंदबाज अजित अगरकर की बराबरी की.
पूर्व भारतीय गेंदबाज अगरकर ने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में पहला ओवर मेडन फेंका था. अर्शदीप ने मुकाबले में 3.3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किया.अर्शदीप ने इंग्लिश बल्लेबाजों को खेलने का कोई मौका नही दिया.
अर्शदीप का जीवन
टीम इंडिया केतेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का जन्म 5 फरवरी 1999 को गुना, मध्य प्रदेश में हुआ था. उनके पिता का नाम दर्शन सिंह और माता का नाम बलजीत कौर है. उन्होंने 13 साल की उम्र में अपने स्कूल के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. अर्शदीप सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गुरु नानक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ से पूरी की है.
अर्शदीप का क्रिकेट करियर
19 सितंबर 2018 को, उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट में पदार्पण किया था, जहां उन्होंने 9.3 ओवरों में 51 रन देकर 2 विकेट लिए थे. वहीं 25 दिसंबर 2019 को, उन्होंने विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था, जहां उन्होंने 26 ओवरों में 65 रन देकर 3 विकेट लिए थे. दिसंबर 2018 में, अर्शदीप को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2019 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खरीदा था.