CRICKET

जानिए कितनी सम्पत्ति के मालिक हैं ललित मोदी, गर्लफ्रेंड सुष्मिता सेन के पास है इतने करोड़ की प्रॉपर्टी

ललित मोदी (Lalit Modi) का जन्म 29 नवम्बर 1963 को दिल्ली के एक व्यापारी परिवार में हुआ था. ललित मोदी (Lalit Modi) एक अमीर पिता कृष्ण कुमार मोदी के बेटे हैं. ललित मोदी (Lalit Modi) काफी अमीर घर से संबंध रखते है. ललित मोदी (Lalit Modi) के माता-पिता की कुल तीन संताने हैं, जिनमें से ललित (Lalit Modi) इनके दूसरे नंबर की संतान हैं.

ललित (Lalit Modi) से बड़ी इनकी एक बहन हैं और इनसे छोटा इनका एक भाई है. ललित मोदी (Lalit Modi) ने अपनी शिक्षा शिमला के बिशप कॉटन स्कूल और नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज से प्राप्त की हुई है. हालांकि क्लास में कम उपस्थिती के चलते (Lalit Modi) सेंट जोसेफ कॉलेज से निकाल दिया गया था.

Was Sushmita Sen talking about boyfriend Lalit Modi in latest post about  'being planted'?हाल ही में आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी (Lalit Modi) ने अपने सोशल मीडिया के ट्विटर हैंडल पर पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है. ललित मोदी (Lalit Modi) ने अपने पहले ट्वीट में बॉलीवुड सुन्दरी सुष्मिता को अपना ‘Better Half’ बताया.

My better half, partner': Lalit Modi announces new beginning with Sushmita  Sen - Movies Newsइसके बाद अगले ट्वीट में ललित मोदी (Lalit Modi) ने साफ किया कि दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है. ललित मोदी (Lalit Modi) ने स्पष्ट किया कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. आईपीएल (IPL) फाउंडर ललित मोदी (Lalit Modi) ने गुरुवार (14 जून) को सोशल मीडिया पर जो तीन तस्वीरें शेयर की, उनमें वह बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

sushmita sen and lalit modi, सुष्मिता सेन-ललित मोदी की मालदीव वाली प्राइवेट  तस्वीरें, इन 7 फोटोज में 'आर्या' ने दिखाया दिलकश अवतार - sushmita sen lalit  modi private photos ...फोटो में सुष्मिता और ललित मोदी (Lalit Modi) के चेहरे पर बड़ी मुस्कान है. वहीं बॉलीवुड सुंदरी व अभिनेत्री सुष्मिता सेन की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है. हालांकि पिछले महीने मॉलदीव से जो उन्होंने पोस्ट किया था, उसे सोशल मीडिया यूजर्स अब उनके नए रिलेशनशिप से जोड़कर देख रहे हैं.

Sushmita Sen Is Dating IPL Founder, Lalit Modi, Latter Calls Her 'Better  Half' As He Shares Picturesआईपीएल के फाउन्डर ललित मोदी (Lalit Modi) एक कारोबारी घराने से आते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ललित मोदी (Lalit Modi) की कुल संपत्ति लगभग 57 करोड़ डॉलर यानी 4,555 करोड़ रुपये है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन हर महीने 60 लाख रुपये कमाती हैं.

Sushmita Sen Spot With Her Daughter Renee in Arpita Khan Eid Party | 'इतना  कोई डांटता है क्या?', जब फोटोग्राफर ने इस अंदाज में बेटी संग फोटो क्लिक  करने के लिए दीसुष्मिता सेन की कुल संपत्ति लगभग 74 करोड़ रुपये है. 46 वर्षीय सुष्मिता सेन मुंबई के वर्सोवा में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं. बॉलीवुड सुंदरी सुष्मिता सेन को गाड़ियों का बड़ा शौक है.

Sushmita Sen Dating Lalit Modi: 10 साल बड़े ललित मोदी सुष्मिता सेन -सूत्रों की मुताबिक उनके पास BMW 7 सीरीज 730एलडी (कीमत 1.42 करोड़ रूपये) कार है. इसके अलावा बीएमडब्ल्यू एक्स6 (कीमत एक करोड़ रुपये) और ऑडी क्यू7 (कीमत लगभग 89.90 लाख रुपये) भी सुष्मिता के पास हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *