CRICKET

जडेजा के तूफ़ान में उड़ी शाहरुख की टीम, दिनेश कार्तिक हुए फ्लॉप, एम मोहम्मद की कातिलाना गेंदबाजी

विजय हजारे ट्रॉफी 2022 (Vijay Hazare Trophy 2022) में क्वार्टर फाइनल मुकाबले समाप्त हो गए. विजय हजारे ट्रॉफी 2022 (Vijay Hazare Trophy 2022) में क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में कई अविश्वसनीय प्रदर्शन देखने को मिले.

सौराष्ट्र vs तमिलनाडु, चौथा क्वार्टर फाइनल

चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में सौराष्ट्र ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 293 रन बनाए. जवाबी पारी में खेलते हुए तमिलनाडु की टीम 249 रन बनाकर सिमट गई. तमिलनाडु की तरफ से एम् मोहम्मद ने दो विकेट चटकाए. सौराष्ट्र की तरफ से डी जडेजा ने 2 विकेट जबकि चिराग जानी ने 4 विकेट हासिल किये. दिनेश कार्तिक 15 गेंद पर महज 09 रन बना सके.

असम vs जम्मू एंड कश्मीर, तीसरा क्वार्टर फाइनल

तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में असम ने जम्मू एंड कश्मीर को 7 विकेट से शिकस्त दी. इसके साथ ही असम की टीम ने सेमीफाइनल में जगह हासिल कर ली है. तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में पहले बैटिंग करते हुए जेके ने 7 विकेट पर 50 ओवर में 350 रन बनाए.

Who is Shahrukh Khan? Rs 5.25 crore at IPL 2021 Auction for the new Punjab  King - India Todayजवाबी पारी में खेलते हुए असम ने 3 विकेट पर 354 रनों का स्कोर हासिल किया. इस तरह असम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. असम की तरफ से रियान पराग ने 12 छक्के जड़ते हुए 174 रन बनाये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *