गब्बर धवन ने 27 गेंद खेल मचाई तबाही, ठाकुर ने आखिरी गेंद पर 1 रन से जबड़े से छीनी जीत, यादव का तूफ़ान बेकार
गब्बर धवन ने 27 गेंद खेल मचाई तबाही, ठाकुर ने आखिरी गेंद पर 1 रन से जबड़े से छीनी जीत, यादव का तूफ़ान बेकार
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ vs दिल्ली, क्वार्टर फाइनल 2 खेला गया. Delhi vs Vidarbha, Quarter Final 2 मैच में दिल्ली की टीम को आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा.
दिल्ली की टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए तीन रन की जरूरत थी. ऐसे में यश ठाकुर ने सिर्फ एक रन खर्च किया. विदर्भ की टीम Delhi vs Vidarbha, Quarter Final 2 मैच में एक रन से विजयी रही. इस करीबी मैच (Delhi vs Vidarbha, Quarter Final 2) में विदर्भ ने 1 रन से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह हासिल कर ली.
मैच (Delhi vs Vidarbha, Quarter Final 2) में पहले खेलते हुए विदर्भ की टीम ने 5 विकेट पर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया. विदर्भ के अक्षय वाडकर ने सबसे अधिक 63 रनों की पारी खेली. जवाब में खेलते हुए दिल्ली की टीम 6 विकेट पर 156 रनों का स्कोर हासिल किया.
यश धुल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. वह नाबाद लौटे लेकिन टीम एक रन से हार गई. यश धुल ने काफी धीमी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. वहीं शिखर धवन ने 27 गेंद पर 37 रन बनाये.
आखिर में ललित यादव ने 7 गेंद पर 17 रन जड़ टीम को जीत के करीब लाकर खड़ा कर दिया. हालांकि आखिरी ओवर में यश ठाकुर ने दिल्ली के हाथों से जीत छीन ली.
दिल्ली की टीम- शिखर धवन, हिम्मत सिंह, यश ढुल, नितीश राणा (कप्तान), लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, ललित यादव, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी, शिवांक वशिष्ठ, ईशांत शर्मा, मयंक यादव.
विदर्भ स्क्वाड प्लेइंग- अथर्व ताएडे, संजय रघुनाथ, अपूर्व वानखड़े, शुभम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षय वाडकर (सी), अक्षय कर्णवार, आदित्य सरवटे, दर्शन नालकांडे, उमेश यादव, यश ठाकुर, हर्ष दुबे.