CRICKET

खतरे में धोनी-सचिन कोहली का ये तगड़ा रिकॉर्ड, एक झटके में शिखर धवन पलटेंगे इतिहास!

भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे मैचों की सीरीज का आगाज़ 18 अगस्त से होने वाला है. इसके लिए भारतीय टीम हरारे पहुंच गई है. इस सीरीज में टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान केएल राहुल सहित कई खिलाड़ियों की नजर रिकॉर्ड बनाने पर है. धवन के पास सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ने का मौका है.

Would Have Avoided...": Aakash Chopra On KL Rahul Replacing Shikhar Dhawan  As Captain For Zimbabwe ODI Series | Cricket News

सीरीज के तीनों मैच हरारे में ही खेले जाएंगे. इस मैदान पर धवन अब तक तीन पारियों में 168 रन बना चुके हैं. 116 रन उनका उच्चतम स्कोर है. उन्होंने 56 के औसत से रन बनाए हैं. धवन के पास हरारे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका है. इसके लिए उन्हें तीन वनडे में कुल 202 रन बनाने होंगे. फिलहाल यह रिकॉर्ड अंबाती रायुडू के नाम है. उन्होंने सात पारियों में 369 रन बनाए हैं. रायुडू का औसत 123 का रहा है. उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं.

Never let this feeling creep in that I play only one format for India now: Shikhar  Dhawan | Cricket News - Times of India

सिर्फ धवन के पास ही रायुडू को पीछे छोड़ने का मौका नहीं होगा. उनसे आगे केएल राहुल हैं. राहुल ने तीन पारियों में 196 रन बनाए हैं. उन्हें रायुडू से आगे निकलने के लिए 174 रन बनाने होंगे.

इस सीरीज में भारत के दोनों ओपनर राहुल और धवन में यह दिलचस्प मुकाबला कि कौन हरारे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *