CRICKET

क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी लापरवाही, ODI में गेंदबाज ने फेंक दिए 11 ओवर, बना रिकॉर्ड

क्रिकेट के खेल में अंपायर की मैदान पर बड़ी भूमिका होती है. अंपायर के फैसले से कई मैचों का नतीजा भी पलट जाता है. हालांकि, श्रीलंका और न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए मुकाबले में अंपायर की चूक से ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बना गया है, जो आज से पहले वनडे के इतिहास में नहीं हो सका था.

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में कीवी गेंदबाज ईडन कार्सन ने 11 ओवर का स्पेल फेंका. कार्सन ने मैच का 45वां ओवर फेंकते ही अपने स्पेल के 10 ओवर पूरे कर लिए थे. हालांकि, अंपायर की चूक के चलते न्यूजीलैंड की गेंदबाज ने पारी का 47वां और अपना 11वां ओवर भी फेंक डाला. वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी बॉलर ने 11 ओवर का स्पेल फेंका है.

ईडन कार्सन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने 11 ओवर के स्पेल में सिर्फ 41 रन खर्च किए और श्रीलंका की दो बड़ी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. कार्सन ने अपने 11वें ओवर में पांच गेंद डॉट फेंकी और सिर्फ एक ही खर्च किया.

न्यूजीलैंड ने की सीरीज बराबर

तीन मैचों की वनडे सीरीज को न्यूजीलैंड ने 1-1 से बराबर कर दिया है. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में कीवी टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की. पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने स्कोर बोर्ड पर 329 रन टांगे. टीम की तरफ से सोफिया डिवाइन और एमिला केर ने शतकीय पारी खेली. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 229 रन की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई, जो वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी है. एमिला केर ने 108 रन जड़े, तो डिवाइन ने 121 गेंदों पर 137 रन की तूफानी पारी खेली. 330 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 218 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *