CRICKET

कोलकाता ने 20 लाख में खरीदा हिटर बल्लेबाज, बनी IPL 2024 की सबसे खतरनाक टीम, देखें पूरी फ़ौज

बुधवार को सम्पन्न हुई आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 32.7 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी थी। ऑक्शन में नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने कुल 10 खिलाड़ी खरीदे| इसमें मिचेल स्टार्क पर लगाई गई रिकॉर्ड 24.75 करोड़ की बोली शामिल है। नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज किए थे। नीलामी के बाद नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के पास कुल 23 खिलाड़ी हैं, जिनमें आठ विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

आगमी सीजन के लिए नाइट राइडर्स को तेज गेंदबाजों की जरूरत थी और इसलिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा। अंत में नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को भी खरीद लिया। मुजीब उर रहमान और केएस भरत के रूप में उन्हें एक बैक-अप स्पिनर और एक बैक-अप विकेटकीपर मिला।

हालांकि, केकेआर में अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाजों की कमी है। नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की बल्लेबाजी की गहराई में भी कमी दिखती है। पंजाब के रमनदीप सिंह को भी ऑक्शन में खरीदा जिन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 222.80 के स्ट्राइक रेट से 127 रन बनाए थे।

KKR ने 20 लाख में खरीदा जूनियर हिटमैन अंगकृष रघुवंशी

अंडर 19 वर्ल्डकप में अंगकृष ने आयरलैंड के खिलाफ 79 रन और युगांडा के खिलाफ 144 रनों की पारी खेली थी| अभी तक अंगकृष 7 अंडर-19 वनडे मुकाबलों में 55.83 की औसत से 335 रन बना चुके हैं| अंगकृष को खेल और खेल संस्‍कृति विरासत में मिली है| मां और पिता दोनों ने भारत का प्रतिनिधित्‍व किया| अंगकृष ने 15 साल की उम्र में ही वीनू मांकड ट्रॉफी में 4 मैचों में 2 अर्धशतक सहित कुल 214 रन बनाकर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था|

रिटेन किए गए खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, रहमनुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, नीतीश राणा (उपकप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

KKR के द्वारा नीलामी में खरीदे गये खिलाड़ी: केएस भरत (50 लाख रुपये), शेरफेन रदरफोर्ड (1.5 करोड़), मनीष पांडे (50 लाख रुपये), मुजीब उर रहमान (दो करोड़ रुपये), गस एटकिंसन (1 करोड़ रुपये), श्रीकर भरत (50 लाख रुपये), रमनदीप सिंह (20 लाख रुपये, शाकिब हुसैन (20 लाख रुपये), चेतन सकारिया (50 लाख रुपये), मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये), अंगकृष रघुवंशी (20 लाख रुपये)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *