कामरान अकमल: चार भाई क्रिकेटर, पत्नी का हुस्न है क़यामत, भारतीय क्रिकेटर्स से लेकर अंपायर तक से लिया पंगा
पाकिस्तानी स्टार क्रिकेटर Kamran Akmal (कामरान अकमल) का जन्म 13 जनवरी, 1982 को लाहौर में हुआ था। 2002 में टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले Kamran Akmal (कामरान अकमल) के दो अन्य भाई उमर और अदनान अकमल पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। Kamran Akmal (कामरान अकमल) पाक टीम को वर्ल्ड चैम्पियन बना चुके हैं।
पांच फीट छह इंच लंबे कद के Kamran Akmal (कामरान अकमल) पाकिस्तानी क्रिकेट इतिहास में सबसे सफल विकेटकीपर्स में से एक हैं। Kamran Akmal (कामरान अकमल) ने पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट खेलते हुए 2648 रन बनाए हैं।
Kamran Akmal (कामरान अकमल) के नाम टेस्ट में 6 शतक और 12 अर्धशतक दर्ज हैं। 154 वनडे खेलने वाले Kamran Akmal (कामरान अकमल) ने अपने करियर में 3168 रनों में 5 शतक और 10 पचासे लगाए हैं।
Kamran Akmal (कामरान अकमल) ने 54 टी-20 में पांच अर्धशतक की बदौलत 897 रन बनाए हैं। पाक के विकेटकीपर बल्लेबाज Kamran Akmal (कामरान अकमल) ने 2006 में आयजा इलियास से निकाह किया। आयजा और Kamran Akmal (कामरान अकमल की एक बेटी भी है, जिसका नाम लाइबा है। पाकिस्तानी स्टार क्रिकेटर Kamran Akmal (कामरान अकमल) बाबर आजम के कजिन ब्रोदर हैं।
Kamran Akmal (कामरान अकमल)
पाकिस्तान की तरफ से 2017 तक 268 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले कामरान को पाकिस्तान सुपर लीग की टीम पेशावर जल्मी ने भी बाहर कर दिया था और विकेटकीपर के रूप में अनुबंधित करने के बजाय उन्हें अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल कर दिया था।
पाक के पूर्व विकेटकीपर अकमल ने अपने करियर में 53 टेस्ट में 2648 रन बनाए और 184 कैच के साथ 22 स्टंप किए। उन्होंने 157 वनडे में 3236 रन बनाने के अलावा 157 कैच पकड़े और 31 स्टंप किए। अकमल ने अपने करियर में 58 टी20 इंटरनेशन मैच में 987 रन बनाने के साथ 28 कैच लपके और 32 स्टंपिंग किए।