CRICKET

ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, नीदरलैंड को रिकॉर्ड 309 रन से हराया, मैच में टूटा 52 साल का ये महारिकॉर्ड

विश्वकप 2023 के 24वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रन से हराकर इतिहास रच दिया. वर्ल्डकप के इतिहास में यह किसी भी टीम की रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत है. इसके अलावा वनडे क्रिकेट में यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हिए 50 ओवर में 9 विकेट पर 399 रन बनाए. जवाब में नीदरलैंड की टीम 20.5 ओवर में 309 रन के स्कोर पर सिमट गई.

नई दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर बुधवार को ऑस्ट्रेलिया टीम ने डेविड वॉर्नर (104 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (106 रन) के शतकों के सहारे 50 ओवर में 8 विकेट पर 399 रन बनाए. मैक्सवेल (40 बॉल) ने वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक जमाया. उन्होंने ऐडन मार्करम (49 बॉल) का रिकॉर्ड तोड़ा. उनसे पहले, ओपनर डेविड वॉर्नर ने 93 बॉल पर 104 रन की शतकीय पारी खेली. मार्नस लाबुशेन ने 62 रन का योगदान दिया.

Image

नीदरलैंड के गेंदबाज बास डे लीडे एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने 10 ओवर में 2 विकेट लेकर 115 रन खर्च किए, जबकि लॉगन वान बीक ने 4 विकेट झटके.

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक

  1. रोहित शर्मा- 7
  2. सचिन तेंदुलकर- 6
  3. डेविड वॉर्नर- 6
  4. कुमार संगकारा- 5
  5. रिकी पोंटिंग- 5

 

22 वनडे शतक के लिए सबसे कम पारी

  • 126 – हाशिम आमला
  • 143 – विराट कोहली
  • 153 – डेविड वॉर्नर*
  • 186 – एबी डिविलयर्स
  • 188 – रोहित शर्मा

राहुल द्रविड़ की भी बराबरी की

डेविड वॉर्नर का यह 48वां इंटरनेशनल शतक रहा है. उन्होंने इस मामले में टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की बराबरी की. साथ ही वह एबी डिविलियर्स से आगे भी निकल गए जिनके नाम 47 इंटरनेशनल सेंचुरी दर्ज थीं. एक्टिव क्रिकेटर्स की लिस्ट में वॉर्नर विराट कोहली (78) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *