एशिया कप: अफगानी क्रिकेटर्स पर हुई पैसों की बारिश, 6666 जड़ पहले ही दिन गुरबाज ने दुबई में की आतिशबाजी
एशिया कप 2022 (Asia Cup) के पहले ही मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) ने श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम को 8 विकेट से मात दी. अफगानिस्तान (Afghanistan) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को पराजित करते हुए टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की है.
एशिया कप के पहले मैच में अफगानी गेंदबाजों के सामने श्रीलंका की टीम 19.4 ओवर में 105 रन पर सिमट गयी. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 11वें ओवर में 2 विकेट पर 106 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. एशिया कप 2022 (Asia Cup) के पहले मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.
कप्तान नबी का यह फैसला सही साबित हुआ. श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज कुसल मेंडिस और निसंका क्रमशः 2 और 3 रन बनाकर चलते बने. असलंका भी बिना खाता खोले में नाकाम रहे. भानुका राजपक्षे और दानुष्का गुनातिलिका ने चौथे विकेट के लिए 44 रन जरूर की साझेदारी.
हालाँकि इस साझेदारी के टूटते ही श्रीलंकाई पारी जल्दी ही निपट गयी. राजपक्षे 38 और गुनातिलिका 17 रन का योगदान दिया. वहीं चमिका करुणारत्ने ने 31 रनों की पारी खेली. अफगानिस्तान की तरफ से फजलहक फरुकी ने 3.4 ओवर में एक मेडन समेत 11 रन देकर 3 विकेटहासिल किये.
वहीं मुजीब-उर-रहमान और मोहम्मद नबी ने 2-2 सफलताएँ हासिल हुई. जवाब में खेलते हुए अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और हजरतुल्लाह जजई ने धमाकेदार शुरुआत की. रहमानुल्लाह गुरबाज और हजरतुल्लाह जजई ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी निभाई.
गुरबाज ने लगातार तीन छक्के और कुल 4 छक्के की मदद से 18 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए. इब्राहिम जाद्रान भी 15 रन के निजी स्कोर पर चलते बने. वहीं जजई 37 रन बनाकर नाबाद रहे. अफगानिस्तान ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
श्रीलंका के लिए हसारंगा ने एक विकेट हासिल किया. मैच के बाद तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी (Fazalhaq Farooqi) को मैन ऑफ द मैच (5000 डॉलर) चुना गया. वहीं Rahmanullah Gurbaz (गुरबाज) को कैच ऑफ़ द मैच के अवार्ड के रूप में 3000 US डॉलर दिए गये.