Home SPORTS CRICKET एलेक्स हेल्स का बड़ा धमाका, टी20 में 10000 रन पूरे कर रचा इतिहास, कोहली-रोहित का ये रिकॉर्ड तोड़ा

एलेक्स हेल्स का बड़ा धमाका, टी20 में 10000 रन पूरे कर रचा इतिहास, कोहली-रोहित का ये रिकॉर्ड तोड़ा

0
एलेक्स हेल्स का बड़ा धमाका, टी20 में 10000 रन पूरे कर रचा इतिहास, कोहली-रोहित का ये रिकॉर्ड तोड़ा

इंग्लैंड के धाकड़ क्रिकेटर एलेक्स हेल्स ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होने शुक्रवार को ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से खेलते हुए ओवल इनविंसिबल के खिलाफ तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी के साथ ही एक बड़ा इतिहास रच दिया. हेल्स ने 29 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 59 रन बनाए. जिसके साथ ही उन्होने टी20 में 10 हज़ार रन पूरे कर लिए.

The Hundred

इंग्लैंड के पहले दस हज़ारी बने हेल्स
बता दें कि हेल्स ने अपनी पारी के दौरान टी20 क्रिकेट में 10 हजारी बन गए. वह इस आंकड़े को छूने वाले दुनिया के आठवें बल्लेबाज हैं. वहीं, हेल्स टी20 में 10 हजार रन बनाने वाले पहले इंग्लिश क्रिकेटर हैं. उन्होंने 352 पारियों में अब तक 10,044 रन जुटाए हैं. फिलहाल सर्वाधिक टी20 रन का बनाने का रिकॉर्ड ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल के नाम दर्ज है, जिन्होंने 455 पारियों में 14,562 रन जोड़े हैं.

गेल के बाद कैरेबियाई ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (11,749) का अंबर आता है. वहीं, फेहिरस्त में पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक (11,698) तीसरे स्थान पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (10,870) चौथे और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (10,699) पांचवें पायदान पर हैं. इसके बाद, फेहरिस्त में ‘रन मशीन’ विराट कोहली (10,626) और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (10,337) हैं.

कोहली-रोहित को पीछे छोड़ा
एलेक्स हेल्स टी20 में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे आगे इस लिस्ट में क्रिस गेल हैं जिन्होने 463 मैच में 1132 चौके लगाए हैं. हेल्स अब तक 1114 चौके लगा चुके हैं. हेल्स 10 हज़ार रन में सबस ज्यादा चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होने कोहली (947), रोहित (919), मैकुलम (924), वार्नर (1024) को पीछे छोड़ दिया.

प्लेयर ऑफ द मैच चुन गए एलेक्स हेल्स
बतौर ओपनर उतरे हेल्स को इनविंसिबल के विरुद्ध दमदार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ दे मैच अवॉर्ज से नवाजा गया. उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर रॉकेट्स ने 181/4 का विशास स्कोर खड़ा किया. जवाब में इनविंसिबल की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही जुटा सकी और 25 रन से मैच हार गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here