CRICKET

इस राज्य से सबसे ज्यादा क्रिकेटर ने खेला विश्वकप, देखें लिस्ट में दिल्ली-पंजाब व यूपी का स्थान

टी 20 विश्व कप का आगाज जल्दी होने वाला है. टीम इंडिया ने अब तक तीन बार विश्व कप अपने नाम किया है. ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी. वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी.

Imageपहली बार टीम इंडिया ने कपिल देव की कप्तानी में विश्व चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया. देश के लिए अब तक लगभग 92 खिलाड़ी विश्व कप में हिस्सा ले चुके हैं. भारतीय क्रिकेट में महाराष्ट्र का हमेशा से दबदबा रहा है. इस राज्य ने ग्रेट सुनील गावस्कर और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं.

महाराष्ट्र की तरफ से बहुत से क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर किया है. एक वक्त ऐसा भी था जब भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में मुंबई समेत महाराष्ट्र के 6 खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करते थे.

वीरू के विस्फोट से टूटा सचिन का रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने रचा इतिहास -  virender sehwag odi double century sachin tendulkar indore - AajTakवर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा खिलाड़ी महाराष्ट्र से (21.7%) से खेले हैं. महाराष्ट्र की तरफ से सचिन और सुनील गावस्कर जैसे धुरंधर विश्व कप में खेले. वहीं सबसे कम आंध्र प्रदेश (4.17%) से विश्व कप में हिस्सा लेने वाले क्रिकेटर रहे हैं.

Sachin Tendulkar:Biography, Birthday,Records,Educationइसके अलावा 6 बड़े राज्यों की बात की जाए तो गुजरात से (13%), कर्नाटक (10.9%), पंजाब (10.9%), तमिलनाडु (9.8%), उत्तर प्रदेश (8.7%) और दिल्ली (6.5%) से क्रिकेटर शामिल रहे हैं. बाकी अन्य राज्यों को मिलाकर देखा जाए तो 14.1 फीसदी खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं.

On This Day in 2002: Relive The Moments When Kaif and Yuvraj Scripted  Historic NatWest Trophy Winयूपी से कैफ, रैना और आरपी सिंह जैसे धुरंधर विश्व कप टीम का हिस्सा रहे. वहीं दिल्ली की तरफ से सहवाग, कोहली जैसे खिलाडी विश्व का हिस्सा रहे. महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा खिलाड़ी कर्नाटक से हुआ करते थेमहान बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ, अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ कर्नाटक राज्य से टीम इंडिया में खेले.

2003 के वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम में महाराष्ट्र और कर्नाटक का वर्चस्व रहा. इसके बाद ही दिल्ली, गुजरात और यूपी के खिलाड़ी का दबदबा रहा. 2011 वर्ल्ड कप टीम में 4 दिल्ली के खिलाड़ी थे. आपको बता दें यह डाटा 2019 विश्व कप तक का है.

Faisal Hayat

Faisal Hayat is our Content Writer, Her areas of interest are Sports and Education.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *