इमाद वसीम ने 9 गेंद खेल मचाई तबाही, आखिरी गेंद पर टाई कराया मैच, 6666..ब्रेंडन किंग की छक्कों की बारिश बेकार
अबुधाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के तीसरे दिन भी कुल मिलाकर तीन मुकाबले खेले गए. तीनों मैचों में कई बेहतरीन पारियां देखने को मिली. कई बल्लेबाजों ने धाकड़ पारियां खेली. आइये नजर डालते हैं अबुधाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के तीसरे दिन खेले गये मैचों पर-
पहले मैच (Northern Warriors vs Deccan Gladiators, 6th Match) में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने नॉर्दन वॉरियर्स को 24 रनों से हरा दिया. मैच (Northern Warriors vs Deccan Gladiators, 6th Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 138 रन का स्कोर खड़ा किया.
Northern Warriors vs Deccan Gladiators, 6th Match मैच में कप्तान निकोलस पूरन ने सिर्फ 32 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जवाब में नॉर्दन वॉरियर्स की टीम 5 विकेट खोकर 114 रन ही बना पाई. इनकी तरफ से एडम लिथ ने 22 गेंद पर 51 रन बनाए. इसके अलावा उस्मान ने 08 गेंद पर 17 रन, लुईस ने 12 गेंद पर 19 रन बनाये.
Team Abu Dhabi vs Delhi Bulls
कल टीम अबुधाबी और दिल्ली बुल्स के बीच खेला गया दूसरा मुकाबला (Team Abu Dhabi vs Delhi Bulls, 7th Match) रोमांचक तरीके से टाई रहा. मैच (Team Abu Dhabi vs Delhi Bulls, 7th Match) में पहले खेलते हुए टीम अबुधाबी ने 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 120 रन का स्कोर खड़ा किया. ब्रैंडन किंग ने 27 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 64 रनों की नाबाद पारी खेली.
जवाब में दिल्ली बुल्स की टीम भी 5 विकेट खोकर 120 रन ही बना पाई. टीम के लिए आखिर में इमाद वसीम ने आखिर में 9 गेंद पर 21 रन बनाकर मुकाबला टाई करा दिया. इमाद वसीम ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर मैच टाई कराया. ब्रेंडन किंग को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.