इंग्लैंड ने रचा इतिहास, टूटा 144 साल का वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट के पहले दिन ठोके 506 रन, 4 शतक लगे
17 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर आई इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. रावलपींडी में खेल जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन टेस्ट क्रिकेट के 144 साल का इतिहास बदल गया. टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब पहले ही दिन किसी टीम ने 500 से अधिक का स्कोर बनाया हो. इंग्लैड के 4 बल्लेबाजों ने शतक जड़े.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत बेहद शानदार रही.
दोनो सलामी बल्लेबाज जैक क्रावले और बेन ड्यूकेट ने पहले विकेट के लिए 233 रन की शानदार साझेदारी की. क्रावले ने 111 गेंदों पर 21 चौकों की मदद से 122 रन बनाए. दूसरी तरफ ड्यूकेट ने 15 चौको की मदद से 110 गेंदों पर 107 रन की पारी खेली.
नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे विकेटकीपर ओली पोप ने 104 गेंदों पर 14 चौके लगाकर 108 रन बनाए. कप्तान जोए रूट 23 रन बनाकर आउट हुए. वहीं हैरी ब्रूक ने 81 गेदों पर 14 चौके और 2 छक्के लगाकर 104 रन की नाबाद पारी खेली. दूसरी तरफ बेन स्टोक्स 15 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे.
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 75 ओवर में 4 विकेट खोकर 506 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए जाहिद महमूद ने दो विकेट लिए. एक-एक विकेट मोहम्मद अली और हारिस रऊफ को मिला.
इंग्लैंड ने मैच के पहले 75 ओवर में 4 विकेट खोकर 506 रन बनाए. यह टेस्ट क्रिकेट में पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. इससे पहले 72 ओर में चार विकेट के नुकसान पर 478 रन था.