CRICKET

इंग्लैंड ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, पहले वनडे में जबड़े से छीनी जीत, 10वें नंबर की बैटर ने 20 गेंद खेल मचाई तबाही

Womens Ashes, 2023: महिला एशेज (Women’s Ashes 2023) में इंग्लैंड की महिला टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर जीत हासिल की। ब्रिस्टल (County Ground, Bristol) में खेले गये मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 263/8 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में इंग्लैंड ने 49वें ओवर में 8 विकेट खोकर 267/8 (48.1) रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

आपको बता दें महिला एशेज टेस्ट और टी20 सीरीज के पहले मैच में हार के बाद इंग्लैंड की यह लगातार तीसरी जीत है| अब अंक तालिका में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के 6-6 अंक हो गए हैं। गौरतलब है कि महिला एशेज 2023 का निर्णय अब वनडे श्रृंखला के बचे हुए दो मुकाबलों के फैसलों से होगा।

England Women vs Australia Women, 1st ODI

12 जुलाई को खेले गये सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया| ऑस्ट्रेलिया का पहले खेलने का निर्णय गलत साबित हुआ और टीम ने पहले ही ओवर में एलिसा हिली (8 रन) का विकेट गंवा दिया।

इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज एलिस पेरी (41) ने फिबी लिचफील्ड (34) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की शानदार पार्टनरशिप की। अक अच्छी साझेदारी पनपने के बाद 13वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा| टीम के कुल 69 के स्कोर पर 34 रन बनाकर लिचफील्ड आउट हुईं। इसके बाद 21वें ओवर में 106 के स्कोर पर पेरी भी 41 रन की शानदार पारी खेलने के बाद आउट हो गईं।

ऑस्ट्रेलिया की सबसे अनुभवी बल्लेबाज बेथ मूनी ने कमान संभाली और 99 गेंदों में 6 चौके जड़ते हुए 81 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 260 के पार पहुंचाया। मूनी ने जेस जोनासन (30) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 55 रनों की अहम साझेदारी की। इंग्लैंड की तरफ से नताली शीवर ब्रंट और लॉरेन बेल ने दो-दो विकेट हासिल किये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत भी खराब रही| ऑस्ट्रेलिया के समक्ष इंग्लैंड को चौथे ओवर में पहला झटका लगा| इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकली 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी| इंग्लैंड की तरफ से दूसरे विकेट के लिए टैमी ब्यूमोंट (47) ने एलिस कैप्सी (40) के साथ मिलकर 74 रन रन की साझेदारी की।

13वें ओवर में 102 के स्कोर पर ब्यूमोंट के आउट होने के बाद इंग्लैंड के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे| हालांकि विकेटों के पतझड़ के बीच इंग्लिश कप्तान हीदर नाइट ने एक छोर संभाला रखा।

27वें ओवर में 163 के स्कोर पर नताली शीवर (31) भी चलती बनी। इसके बाद 195 के स्कोर पर डेनियल वायट 14 और 207 के स्कोर पर एमी जोंस सिर्फ 2 बनाकर पवेलियन लौट गईं। सोफी एकलेस्टन भी सिर्फ 5 रन बनाकर 229 के स्कोर पर चलती बनी, वहीं साराह ग्लेन भी 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। देखते ही देखते 44वें ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 235/8 हो गया|

हीदर नाइट ने यहाँ से केट क्रॉस (19*) के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 32 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई| दोनों ने मिलकर टीम को 11 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। हीदर नाइट ने 86 गेंदों में 06 चौके और 01 छक्का जड़ते हुए 75 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली| हीदर नाईट को उनकी मैच विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *