CRICKET

आवेश-तिलक व जायसवाल की टीम इंडिया में एंट्री, रिंकू सिंह को लगा झटका, सूर्यकुमार को मिली बड़ी जिम्मेदारी

INDIA Vs WEST INDIES: वेस्टइंडीज दौरे पर गयी भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट और वनडे के अलावा टी20 सीरीज भी खेलनी है. इसी कड़ी में पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए BCCI के द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेली जाने वाली टी 20 सीरीज में 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गयी है.

वहीं टीम में आवेश खान, तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को भी शामिल किया गया है. टीम में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. आपको बता दें विंडीज टीम के विरुद्ध टीम इंडिया की टी20 सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से होगी.

टीम में पहली बार शामिल किये गये यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा के लिए आईपीएल 2023 काफी शानदार रहा था. सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मैचों में 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए. इस दौरान आईपीएल में जायसवाल ने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाये.

राजस्थान की तरफ से खेलते हुए यशस्वी के नाम आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का भी रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है. बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया. लंबे शॉट्स खेलने में माहिर तिलक ने आईपीएल में 11 मैचों में 340 रन बनाए.

टी20 सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *