आखिर कब मिलेगी ब्रैडमैन जैसे बल्लेबाज को टीम इंडिया में जगह, सचिन-जाफर के रिकॉर्ड कर चुका है धाराशाही
6 मैच 9 पारी 982 रन और 122 का दमदार औसत. यह आंकड़े हैं मुम्बई के 24 वर्षीय बल्लेबाज सरफराज खान के. लगातार दो सीजन में 900 से अधिक रन बनाकर इतिहास रचने वाले सरफराज खान अभी भी टीम इंडिया से दूर है. रणजी में वह वसीम जाफर से लेकर सचिन तेंदुलकर तक के रिकॉर्ड धाराशाही कर चुके हैं.
सरफराज ने रणजी के इस सीजन में 937 रन बनाए हैं. इसमें 4 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. फाइनल की पहली पारी में उन्होंने मप्र के खिलाफ 134 रन बनाए. इस कारण मुंबई की टीम 374 रन बनाने में सफल रही.
लगातार दो सीजन में 900+ रन
सरफराज ने 2019-20 रणजी सीजन में 928 रन बनाए थे. वे 2 रणजी में 900 से अधिक रन बनाने वाले मुंबई के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. श्रेयस अय्यर, वसीम जाफर, अजिंक्य रहाणे, रूसी मोदी और अभिषेक नायर ने एक-एक बार यह कारनामा किया है. सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली जैसे दिग्गज एक सीजन में 900 रन का आंकड़ा नहीं छू सके हैं.
ब्रैडमैन का रिकॉर्ड छुआ
सरफराज खान अपने करियर के 25 फर्स्ट क्लास में 82 की औसत से 2500 के लगभग रन बना चुके हैं. 8 शतक और 5 अर्धशतक लगाया है. वे औसत के मामले में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रेडमैन के बराबर पहुंच गए हैं. दोनों का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत 80 से ऊपर का है.
डॉन ब्रेडमैन ने 234 मैच में 95 की औसत से 28067 रन बनाए. 117 शतक और 69 अर्धशतक लगाया. इसके बाद सरफराज खान हैं. भारत के पूर्व दिग्गज विजय मर्चेंट इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 150 मैच में 72 की औसत से 13470 रन बनाए हैं. 45 शतक ओर 52 अर्धशतक लगाया.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने 129 मैच में 60 की औसत से 9965 रन बनाए. 35 शतक और 44 अर्धशतक लगाया. वहीं सचिन तेंदुलकर ने 310 फर्स्ट क्लास मैच में 58 की औसत से 25396 रन बनाए. नाबाद 248 रन की बेस्ट पारी खेली. 81 शतक और 116 अर्धशतक लगाया.